Twist: विधायक स्टीकर कार दुर्घटना मामले में अनके मोड़, जिम्मेदारी लेते हुए दो लोगों ने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद: जुबली हिल्स में गुरुवार रात को टीआरएस विधायक स्टीकर कार दुर्घटना मामले में ट्विस्ट पर ट्विस्ट का सिलसिला जारी है। जुबली हिल्स थाने में शुक्रवार रात को दो लोगों ने दुर्घटना की जिम्मेदार लेते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त विधायक शकील का बेटा रहील पिछली सीट पर बैठा था।

सीसीटीवी फुटेज

हालांकि हादसे से पहले कार गच्चीबौली में एक रेस्टोरेंट के सामने रुकी थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार की ड्राइविंग सीट पर कौन बैठा था।

निम्स में भर्ती

गौरतलब है कि गुरुवार रात जुबली हिल्स रोड नंबर 1/45 पर कार हादसे में ढाई महीने के रणवीर चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी। अश्वतोष, काजल चौहान, सारिका चौहान और सुषमा भोंसले घायल हो गये थे। ये सभी महाराष्ट्र निवासी हैं और दुर्गमचेर्वु केबल ब्रिज के आसपास और गुब्बारे बेच रहे थे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निम्स में भर्ती किया था।

संबंधित खबर :

Crime News: विधायक की स्टिकर कार, महिलाओं को मारी टक्कर, गोद से उड़कर नीचे गिरे बच्चे की मौत

कार पर विधायक का स्टीकर

दुर्घटना कार पर बोधन विधायक शकील के नाम का स्टीकर है। यह स्टीकर ही गंभीर चर्चा का विषय बना है। पहले प्रचार हुआ कि विधायक का बेटा या ड्राइवर शराब के नशे में कार चला रहा था, जो दुर्घटना का कारण बना है।

किसकी कार

इसके चलते जुबली हिल्स पुलिस ने दुबई की यात्रा पर गये विधायक शकील को फोन किया। दुर्घटना का कारण बनी कार के बारे में जानकारी ली। पता चला कि अस्थाई रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार पिछले साल 14 अक्टूबर को निजामाबाद में खरीदी की गई थी। कार हैदराबाद के किंग कोठी की मिर्जा एड्रेस और अर्बन ट्रांसपोर्ट इंफ्रा कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पीड़ित और पुलिस का बयान में अंतर

इसी क्रम में पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना के समय कार चला रहे व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस कह रही है कि कार चालक भाग गया। आलोचना की जा रही है कि पूरे सबूत होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई।

कार में तीन लोग

पता चला है कि केबल ब्रिज से लेकर दुर्घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है। क्योंकि कार काली फिल्म में ढकी हई थी। पुलिस को यह निर्धारित करना चुनौती बन गया है कि कार कौन चला रहा था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना किस वजह से हुई। हालांकि पुलिस ने पाया कि हादसे के वक्त कार में कुल तीन लोग सवार थे।

निम्स अस्पताल से पीड़ित गायब

निम्स में इलाज के लिए भर्ती रणवीर चौहान की मां काजल शुक्रवार दोपहर से लापता हैं। इसके बाद पीड़ित सारिका और सुष्मा भी अस्पताल से चले गये। अस्पताल के ड्यूटी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट लक्ष्मी भास्कर ने कहा कि ये पीड़ित बिना बताये अस्पातल से चले गये हैं। किसी को भी डिस्चार्ज नहीं किया गया। पीड़ितों का इलाज ओपी कार्ड से ही किया है। जाते-जाते पीड़ितों ने ओपी शीट भी लेकर चले गये। यह भी पता चला है विधायक शकील के सुझाव पर मिर्जा के परिजनों ने पीड़ितों को 2 लाख रुपये दिये हैं। पीड़ित यह रकम लेकर पीड़ित महाराष्ट्र चले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X