‘कवित्व ही एक गैलक्सी है’ का लोकार्पण 30 को, यह होंगे अध्यक्ष और मुख्य अतिथि, सभी साहित्यकार हैं आमंत्रित

हैदराबाद : प्रसिद्ध तेलुगु कवयित्री श्रीमती अइनम्पूडि श्रीलक्ष्मी के तेलुगु काव्य-संग्रह ‘कवित्वमे ओ गैलक्सी’ का डॉ. टी. सी. वसंता द्वारा हिन्दी में अनूदित ‘कवित्व ही एक गैलक्सी है’ का लोकार्पण कार्यक्रम 30 नवम्बर 11 बजे रवींद्र भारती सभागार में आयोजित होगा। पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम WAJA (राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन) तेलंगाना इकाई हैदराबाद एवं अक्षरयान के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

वाजा तेलंगाना इकाई के महासचिव देवा प्रसाद मयला ने ‘तेलंगाना समाचार’ को बताया कि पुस्तक का लोकार्पण सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्र के कर कमलों से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं डॉ. अहिल्या करेंगी। मुख्य अतिथि होंगी डॉ. माणिक्याम्बा ‘मणि’, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहेंगे डॉ. मामिड़ि हरिकृष्णा।

यह भी पढ़ें-

आत्मीय अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ. सुरभि दत्त, डॉ. एम. रामचन्द्रम, डॉ. माया देवी, वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेन्द्र प्रकाश द्विवेदी, कहानीकार व साहित्यकार एन.आर. श्याम एवं डॉ. आर. सुमन लता मंचासीन रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सी. कामेश्वरी करेगी। महानगर के सभी साहित्यकार इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X