हैदराबाद : ‘पुष्पा 2’ के आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन को लेकर तब हंगामा मच गया जब उनके गिफ्तार होने की खबर मीडिया की सुर्खियों में आई। प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जु को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत चंचलगुड़ा जेल भेज दिया गया।
इसी बीच मामले में एक नया मोड़ आया है। जहां मृतक महिला के पति ने केस वापस लेने का बयान जारी किया। एक्टर की गिरफ़्तारी के तुरंत बाद, पीड़िता महिला रेवती के पति भास्कर ने जारी बयान में कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी शिकायत के कारण अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी होगी। मृतक महिला के पति भास्कर ने कहा कि मैं मामला वापस लेने के लिए तैयार हूं। मुझे गिरफ़्तारी के बारे में पता नहीं था और अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई है।
वहीं अभिनेता की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अल्लू अर्जुन का इसमें क्या कसूर, जो सिर्फ अपने फैन्स से मिलने के लिए एक इवेंट में शामिल हुए? यह बहुत ही दुखद है कि अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा हो गया है। खासकर जब इस इवेंट के लिए आधिकारिक अनुमति भी ली गई थी। सिर्फ उनके फैन्स ही नहीं, बल्कि पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा है। थिएटर ने खुद अधिक प्रमोशन की मांग की थी और इवेंट पूरी तरह से पूर्वनियोजित था।
यह भी पढ़ें-
वहीं दूसरी तरफ, एक तेलुगु पोर्टल ने संध्या थिएटर द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन पत्र को भी पोस्ट किया है। इस लेटर में 4 और 5 दिसंबर को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए सुरक्षा (बंदोबस्त) की मांग की गई है। इस लेटर की तारीख 2 दिसंबर है। 2 दिसंबर को लिखे गए इस पत्र में पुलिस सुरक्षा मांगी गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि बंदोबस्त की कमी के कारण यह दुर्घटना हुई और रेवती की जान चली गई।
आपको बता दें कि ये हादसा 4 दिसंबर की रात को हुई थी। जब हैदराबाद थिएटर में अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी। तब वहां लोग ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो देखने के लिए पहुंचे थे। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में हुई महिला के मौत मामले में अल्लू अर्जुन को महिला की मौत का आरोपी बनाया गया है। एक्टर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का भी केस दर्ज किया गया है। हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में मची भगदड़ में उस महिला की मौत के साथ ही उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब भी उसका इलाज जारी हैथ शुक्रवार को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से ही हिरासत में लिया और फिर उनका बयान भी दर्ज किया। (एजेंसियां)