हैदराबाद : सेना के उम्मीदवार दामेरा राकेश का अंतिम संस्कार दबीरपेट वैकुंठधाम में अश्रूनयनों के बीच संपन्न हुआ। राकेश के अंतिम संस्कार में मंत्री सत्यवती राठौर, एर्राबेली दयाकर राव, विधायक पेद्दा सुदर्शन रेड्डी और पल्ला राजेश्वर रेड्डी ने भाग लिया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
राकेश के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में टीआरएस के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि राकेश की शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गोली लगने से मौत हो गई थी।
इस दौरान भाजपा की नीति और आरपीएफ पुलिस फायरिंग के विरोध में राकेश के अंतिम संस्कार में काले झंडों के साथ विशाल प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।
संबंधित खबर :
राकेश का अंतिम संस्कार वरंगल एमजीएम से धर्मारम, नरसमपेट, अयप्पा स्वामी मंदिर, पाकाला सेंटर से होते हुए खानपुर मंडल के दबीरपेट तक जारी रही। राकेश के अंतिम संस्कार के दौरान बीएसएनएल कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में पुलिस की फायरिंग में गोली लगने के कारण राकेश की मौत हो गई थी। तेलंगाना सरकार ने मृतक परिवार को 25 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।