हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति का अंखड अष्टयाम हरि कीर्तन दुर्गा माता मंदिर इंदिरा नेहरू नगर मल्काजगिरी में बिनय कुमार यादव के अध्यक्षता में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में हैदराबाद के भक्तों ने अपनी-अपनी टीम के साथ आकर हरे रामा हरे कृष्णा गाकर लोगो मन मोह लिया। इस दौरान बिहार महिला एसोशिएशन के अध्यक्ष माधवी यादव की टी और अन्य ने भी भाग लिया।

अंखड अष्टयाम हरि कीर्तन कार्यक्र 24 घंटे तक चला। इस मौके पर बीजेपी के पूर्व MLC रामचंद्र राव, बिनायकनगर के कॉर्पोरेटर राज्यलक्ष्मी, गौतम नगर कॉर्पोरेटर रामू यादव, मल्काजगिरी कॉर्पोरेटर श्रवण कुमार, जन सेवा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आर पी सिंह, सीताराम ठाकुर श्याम मोहन यादव, बिहार एसोशिएशन के अध्यक्ष हरेराम सिंह, मनमेन्द्र मिश्रा,

आंनद ओझा, बिहार समाज सेवा संघ के चेयरमैन राजू ओझा, भोजपुरी समाज से गिरिजा शंकर व्यास, नाचारम से बिजय यादव और बिजय मास्टर, फिरजादी गोरा से अरविंद सिंह, रामकृष्णपुरम से बी के सिंह और बालमराय की टीम ने भाग लिया।

इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारीगण द्वारा भक्तों का सम्मान किया गया। साथ ही समिति के ओर से दो दिन तक अन्नदानम किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के अनेक लोगों ने लाभ उठाया।

