हैदराबाद (प्रभा दूगड़ की रिपोर्ट) : महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद केंद्र ने अपनी वर्ष 2021-23 की वार्षिक साधारण सभा संपन्न की। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्रीमती प्रभा दूगड़ ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद केंद्र ने हिमायतनगर की होटल ब्लू बेसिल में अपनी दो साल के कार्यकाल के समापन पर साधारण सभा की।
वीरा साधना सिसोदिया तथा वीरा वर्षा नाहटा द्वारा मधुर स्वर में गाई गई प्रार्थना के पश्चात चेयर पर्सन वीरा प्रभा दूगड़ ने सबका स्वागत करते हुए अपने दो वर्ष के कार्यकाल को सफल बनाने में सबके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दो वर्ष के मेरे कार्यकाल मुझे वीरा अर्चना जैसी सेक्रेटरी सखी मिली और वीर प्रितेश जैसा कोषाध्यक्ष भाई मिला।
हमने अपनी तरफ से तन मन धन से सभी करणीय कार्यों को करने का प्रयास किया उसके फलस्वरूप गत दो वर्ष में महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद सेंटर द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अपेक्स ने हैदराबाद सेंटर को विविध सेवा कार्यों के लिए पांच पुरस्कारों से सम्मानित किया। फिर भी हो सकता है कुछ गलतियां रह गई हो तो उसके लिए पूरी टीम सहित दिल से क्षमा याचना मांगती है।
सेक्रेटरी अर्चना नाहटा ने पूरे साल भर में किए गए फैलोशिप मेडिकल कैंप्स तथा सेवा कार्य का विस्तृत ब्यौरा दिया। साथ ही दो साल के कार्यों का सुंदर पीपीटी प्रेजेंटेशन भी किया। कोषाध्यक्ष वीर प्रीतेश बोहरा ने दो साल का सफल लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभी मेंबर्स ने गत दो वर्ष में किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
वीरा सीमा शील कुमार जैन ने परमानेंट प्रोजेक्ट शशिबाला लुनिया सिलाई सेंटर का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा टीम को 5 अवार्ड जीतने की बधाई दी। हैदराबाद केंद्र ने 8 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दिवस के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल शशिबाला लुनिया सिलाई सेंटर को 21000 का चेक प्रदान किया ।
जन्मदिन और वर्षगांठ की बधाइयां के लिए वीरा अनीता खिवसरा (अनु चॉकलेटी) ने स्वयं निर्मित केक द्वारा सबका मुंह मीठा करवाया। उसके लिए सभी ने भी वीरा अनीता के अनुसार आपको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
मीटिंग के दूसरे चरण में चुनाव अधिकारी वीर राजकुमार सुराणा तथा वीर बसंत बाफना द्वारा आने वाले वर्ष 2023-25 के लिए चेयरपर्सन तथा डायरेक्टर्स की घोषणा की। वीर विनोद जी संचेती को आने वाले वर्ष 2023-25 के लिए सर्वसम्मति से चेयरमैन पद के लिए चुना गया। वीर विनोद संचेती ने सब का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले दो सालों में सभी कार्य व्यवस्थित रूप से किए जाएंगे तथा और मेंबर्स बनाने का प्रयास किया जाएगा।
वीर शील कुमार जैन ने भी जाने वाली तथा आने वाली टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन वीरा शीतल वरलौटा ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन वीरा अर्चना नाहटा ने दिया।