हैदराबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर आये हैं। इस दौरान अमित शाह ने रामंतपुर में केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे और नई केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
इसके बाद अमित शाह पूरे लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान गृहमंत्री ने वैज्ञानिकों से उपकरणों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली। देश और दुनिया में साइबर अपराधों की संख्या हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस लैब से साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगी।
वैज्ञानिकों ने अमित शाह को बताया कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में यह उपकरण उपयोगी साबित होंगे। इसके बाद गृहमंत्री होटल नोवोटेल के लिए रवाना हो गये। गृहमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, वैज्ञानिक और अन्य उपस्थित थे।
इसके बाद अमित शाह तुक्कुगुड़ा में आयोजित सभा में भाग लेने लेने के रवाना हो गये। बंडी संजय की प्रजा संकल्प पदयात्रा के समापन के संदर्भ में ‘चलो तुक्कुगुड़ा’ सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा के लिए व्यापक तैयारियां की जा चुकी है। बीजेपी नेता तेलंगाना में पार्टी के भविष्य और आगामी चुनावों के उद्देश्य के लिए इस सभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।