हैदराबाद : भद्रादी जिले के अड्डगुडुर थाने में हुए मरियम्मा लॉकअप डेथ मामले में एक और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। कमिश्नर महेश भगवत ने भुवगिरी ट्रैफिक एसीपी शंकर को राचकोंडा कमिश्नरेट को अटैच करते हुए आदेश जारी किये।
गौरतलब है इससे पहले एक एसआई महेश समेत दो कांस्टेबलों को निलंबित किया जा चुका है। सीपी ने बताया कि लॉकअप डेथ मामले में अब तक चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। हाल ही में एक दलित महिला की थाने में प्रताड़ना किये जाने के कारण मौत हो गई थी। इसलिए पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। केसीआर ने दलित महिला मरियम्मा की लॉकअप डेथ के लिए जिम्मेदार पुलिस के खिलाफ तत्काल जांच करके सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये थे। इस घटना पर केसीआर ने कहा कि खम्मम जिले की एक दलित महिला मरियम्मा की लॉकअप डेथ अत्यंत दर्दनाक है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। सीएम ने कहा कि सरकार मरियम्मा के बेटे और बेटियों की मदद करेगी।
यह भी पढ़े :
मरियम्मा की लॉकअप डेथ पर CM KCR गंभीर, बेटे को नौकरी, मकान और 15 लाख रुपये मुआवजा
सीएम ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को उनके बेटे उदय किरण को सरकारी नौकरी और मकान के साथ 15 लाख रुपये की मुआवजा राशि और दो बेटियों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। साथ ही डीजीपी को चिंतकानी में जाकर लॉकअप डेथ की पृष्ठभूमि का पता लगाने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के आदेश दिये।