हैदराबाद : तेलंगाना में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। स्कूल-कॉलेज खुलने के साथ ही छात्र और शिक्षक अब वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ताजा संगारेड्डी जिले के महात्मा ज्योति राव फुले इंटर कॉलेज में कोरोना के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज में 42 छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस कॉलेज में कुल 491 छात्र और 27 कर्मचारी हैं। रविवार को 261 छात्र और 27 स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें और 43 के कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई हैं।
बाकी छात्र और स्टाफ का सोमवार को कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसके नमूने चिकित्साधिकारियों ने जीनोम स्वीक्वेन्सिंग के पास भेज दिया है। पॉजिटिव छात्रों को हॉस्टल में ही क्वारंटाइन में इलाज किया जा रहा है। डीएमएचओ ने कहा कि कोरोना प्रभावित छात्रों का स्वास्थ्य स्थिर है।
आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना के मेडचल जिले के दुंडीगल बहादुरपल्ली स्थित टेक महिंद्रा यूनिवर्सिटी में 30 कोरोना के मामले सामने आये हैं। विश्वविद्यालय के छात्र कोरोना और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
विश्वविद्यालय के छात्र कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी और छात्रावास को खाली कर दिया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में सैनिटाइजेशन के बाद फिर से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
बताया गया है कि टेक महेंद्र विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने दो छात्रों को बुखार आने के बाद कोरोना परीक्षण करवाया। चिकित्सा जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इनमें से 25 छात्र और 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये।