हैदराबाद : इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस भुगतान करने में असमर्थ माता-पिता की हालत को देखकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने माता-पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा और फांसी लगा ली। इसी क्रम में छात्र संघ ने कॉलेज प्रबंधन की प्रताड़ना तंग आकर ही आत्महत्या करने का आरोप लगात हुए कॉलेज के सामने धरना दिया।
विलंब से मिली जानकारी के अनुसार, वनपर्ती जिले के गांधीनगर निवासी लावण्या नामक दलित समुदाय की छात्रा मेड्चल घटकेसर थाना क्षेत्र में प्रिंसटन इंजीनियरिंग वीमेंस कॉलेज में दूसरे साल की पढ़ाई कर रही थी। उसका पिता चौकीदार और मां दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे हैं। इस महीने की 19 तारीख को कॉलेज फीस 25 हजार रुपये देनी है।
लेकिन माता-पिता के पास केवल 8,000 रुपये थे। ध्यान देने की बात यह है कि कॉलेज में छात्रा लावण्या टॉपर पोजीशन पर थीं। कहा जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन उसे हर दिन फीस भुगतान के लिए परेशान कर रहे थे। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर ही लावण्या ने आत्महत्या कर ली है
लावण्या ने इस महीने की 18 तारीख (रविवार) को आत्महत्या करने से पहले एक सेल्फी वीडियो लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने रोते हुए माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं तुम्हें अब ज्यादा परेशान नहीं करूंगी। आप मेरे लिए कर्ज बाजार नहीं बनें।”
दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलते ही छात्र संघों ने सरकार से मांग की किआत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले प्राचार्य और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाये। एबीवीपी के तत्वावधान में कॉलेज में धरना दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटकेसर पुलिस कॉलेज पहुंच गई। इस दौरान कुछ देर तक पुलिस और एबीवीपी छात्र संघों के बीच झड़प हुई।