हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने पिछले कुछ समय से तेलंगाना में छह एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहे हैं, उनका काम आगे नहीं बढ़ रहा था। इसी क्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि हवाई अड्डों की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। मंत्री ने संसदीय सत्र के दौरान सांसद उत्तम कुमार रेड्डी के लिखित सवाल का जवाब दिया।
सिंधिया ने कहा कि तेलंगाना में निर्मित किये जा रहे निजामाबाद जिले के जक्रानपल्ली, भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले के पालवंचा, महबूबनगर जिले में कुल तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाये जाएंगे। इसके अलावा वरंगल जिले के मामुनूर, पेद्दापल्ली जिले के बसंतनगर, आदिलाबाद में कुल तीन ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना की जाएगी।

इसके लिए राज्य सरकार से प्राप्त प्रस्तावों पर तकनीकी आर्थिक व्यवहार्यता अध्ययन रिपोर्ट का पूरी तरह से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अध्ययन किया ।
उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में तेलंगाना सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है। मगर तेलंगाना सरकार ने अब तक प्रस्तावित ग्रीन एयरपोर्ट हवाई अड्डों के लिए जमीन आवंटित नहीं की है। हां, प्रदेश सरकार ने प्रस्तावित छह हवाई अड्डों को दो चरणों में विकसित करने के लिए आगे आई है।