टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन शुक्रवार को, भारत के खिलाड़ियों पर देशवासियों की नजरें

हैदराबाद : शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के 44 खिलाड़ी ही भाग लेंगे। क्योंकि जो खिलाड़ियों की कल प्रतिस्पर्धा भाग ले रहे हैं, उन्हें उद्घाटन समारोह से अलग रहने की सलाह दी गई है। इसी क्रम में छह अधिकारियों के साथ भारत का 50 सदस्यीय दल ही उद्घाटन समारोह में शामिल होगा। 

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि हम ऐसी स्थिति पैदा करना नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का डर हो। इसी वजह से उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और अधिकारियों की संख्या को कम रखने का ही फैसला किया है। कोचों और दल प्रमुख से मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया। 

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से 125 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। भारतीय दल में 228 सदस्य हैं। इनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी मौजूद हैं।

भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम कुमार वर्मा ने हाल ही कहा था कि हर देश के छह अधिकारियों को समारोह में भाग लेने की अनुमति दी गई है, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या पर रोक नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि जिनकी अगले दिन स्पर्धा है, वे समारोह से दूर रहें। 

इसके चलते निशानेबाज सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, इलावेनिल वालारिवान, अपूर्वी चंदेला की पहले दिन प्रतिस्पर्धा है जो उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे। पहले दिन मुक्केबाजों, तीरंदाजों और महिला तथा पुरूष हॉकी टीम के भी मुकाबले हैं। पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं। मैरी कॉम का पहले दिन मुकाबला नहीं है लेकिन भारतीय पुरूष हॉकी टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि ब्रिटेन के 30 ही खिलाड़ी समारोह में भाग लेंगे, जबकि उसके 376 खिलाड़ी ओलंपिक में खेल रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन आगामी शु्क्रवार 23 जुलाई से होगा। इसी दिन अनेक स्पर्धाएं भी खेली जाएंगी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X