हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग़, सुल्तान बाजार में 76 वां हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि आला पुरुषोत्तम राव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।

राष्ट्रीय पर्व पर संदेश श्रीमती निर्मला संघी द्वारा दिया गया। विशेष अतिथियों में बद्री विशाल बंसल, श्रीमती निर्मला संघी और श्रीमती नंदनी अग्रवाल, लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद समर्पण की ओर से उपस्थित रहे। पूर्व कॉरपोरेटर रामचंद्र राजू ने भी भाग लिया।

विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। नौवीं कक्षा का छात्र विपिन को क्रिकेट बैट प्रेक्टिस करने हेतु सौंपा गया। भविष्य में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने की अपेक्षा व्यक्त किया गया है।

Also Read-

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एम पी प्रताप रुद्र ने की। मंत्री प्रदीप जाजू ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा तिवारी ने किया। श्रीमती निर्मला संघी और उनकी टीम ने सभी विद्यार्थियों को इस पर्व पर उपहार प्रदान किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।