हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को एक और गहरा धक्का लगा है। मंचेरियाल जिले में आत्महत्या कर चुके बेरोजगार युवक के परिवार वालों ने अनशन करने उनके घर नहीं आने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि शर्मिला तेलंगाना में बेरोजगारों के समर्थन में हर मंगलवार को एक दिन बेरोजगार दीक्षा (अनशन) कर रही है। इस अवसर पर आत्महत्या कर चुके युवाओं के परिवारों के साथ भेंट करती है। साथ ही नौकरी की अधिसूचना जारी नहीं किये जाने को लेकर तेलंगाना सरकार की आलोचना करती है।
इसी क्रम में मंगलवार को मंचेरियाल जिले के दंडेपल्ली मंडल के लिंगापुर गांव में शर्मिला ने एक दिन का अनशन करने का फैसला लिया। मगर मृतक के परिवार वालों ने शर्मिला को गहरा धक्का दिया। हाल ही में आत्महत्या कर चुके बेरोजगार नरेश के पिता ने शर्मिला को उनके पास नहीं आने का आग्रह किया। इसके चलते सब कुछ तैयारी कर बैठे नेताओं को शॉक लगा है। इसी बीच पार्टी के नेताओं ने इसके कारणों का पता लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार, मंचेरियाल जिले के दंडेपल्ली मंडल के लिंगापुर गांव निवासी नरेश ने डिग्री की पढ़ाई की। बहुत समय से नौकरी की अधिसूचना का इंतजार करता रहा था। मगर नौकरी की अधिसूचना नहीं आते देख उसने आत्महत्या कर ली।
नरेश के परिवालों ने बताया कि अच्छे पढ़े-लिखे उसके तीन बेटे सरकारी नौकरी कर रहे हैं। मगर नरेश ही बेरोजगार ही रह गया। इससे नाराज उसने आत्महत्या कर ली। ऐसे हालत में यदि शर्मिला आती है तो नौकरी कर रहे उसके तीन बेटों को दिक्कतें आ सकती है। इसीलिए शर्मिला को उनके घर नहीं आने का आग्रह किया है। इसी बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि निर्धारित समय पर अनशन किया जाएगा।