हैदराबाद : हाल ही में तेलंगाना सिद्दीपेट जिले के मर्कुक मंडल के एर्रवल्ली स्थित मुख्यमंत्री केसीआर फार्म हाउस में काम करने गया एक युवक कुएं में गिर गया। इसी दौरान मिर्गी से उसकी मौत हो गई।
मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित खबरों के अनुसार, मेदक जिले के वर्दराजपुर गांव निवासी रेड्डैमैना आंजनेयुलु (20) केसीआर फार्म हाउस में कुछ समय से कुली पर काम कर रहा था। मंगलवार सुबह भी वह कुछ मजदूरों के साथ केसीआर के फार्म हाउस काम करने गया था।

बड़े कुएं के बगल में कांटों की झाड़ियों को साफ करते समय मिर्गी आने से वह कुएं में गिर गया। बगल के मजदूर काम में व्यस्त थे। इसके चलते वे उस पर ध्यान नहीं दिया।
बहुत देर तक कहीं पर भी आंजनेयुलु दिखाई नहीं दिया। इसके चलते उन्होंने उसके परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। शाम को फार्म हाउस पहुंचे तैराकों ने कुएं में उतर कर देखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगले दिन यानी बुधवार को फिर से तैराकों ने कुएं उसकी तलाशी की। तब आंजनेयुलु का शव बरामद हुआ।
इसके चलते मौके पर ही आंजनेयुलु का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद उसके शव को परिवार सदस्यों को सौंप दिया। आंजनेयुलु की पिता की शिकायत पर मार्कुक पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर है कि आंजनेयुलु के पीड़ित परिवार को 7.50 लाख रुपये दिया गया है।
