हैदराबाद: तेलुगु नये साल उगादी के दिन सरकारी अस्पताल को एक और दाग लग गया। वरंगल एमजीएम अस्पताल के पीड़ित श्रीनिवास की ही मौत हो गई। हैदराबाद के निम्स अस्पताल में इलाज करा रहे श्रीनिवास ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि वरंगल एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रहे श्रीनिवास नाम के मरीज के हाथ-पैर चूहों ने काट लिया था। मरीज के परिजन इस बात से नाराज हो गये कि अस्पताल के कर्मचारियी इतनी बड़ी घटना होने पर भी ध्यान दिया।
तेलंगाना सरकार ने घटना को लेकर गंभीरता से लिया और जिलाधीश को जांच के आदेश दिये। इसके बाद मरीज को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया। इलाज के दौरान पीड़ित श्रीनिवास की मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि इस घटना से तेलंगाना में काफी हड़कंप मच गया था।