अमरावती : विशाखापट्टणम जिले के सीलेरु जलाशय में मंगलवार सुबह दो नाव (तेलुगु-नाटु पडवा) दुर्घटनावश पलट गईं। सीलेरुगुंटा वाडा के पास हुए हादसे में 8 लोग लापता हो गये। तीन अन्य दुर्घटनाग्रस्त नाव के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कोंदुगुडा गांव के अधिकांश लोग हैदराबाद के सीमांत क्षेत्र में एक ईंट भट्टी में काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण ईंट की भट्टी बंद हो गई। इसके चलते भट्टी में काम करने वाले 35 लोग अपने गांव जाने के लिए रवाना हो गये। ये सभी सड़क मार्ग से सीलेरुगुंटा पहुंच गये। कोंदुगुडा पहुंचने के लिए पहले कुछ लोग नाव में बैठकर सीलर जलाशय में से सुरक्षित गांव पहुंच गये।
कुछ लोग दोबारा पांच नावों में बैठकर जलाशय में से जाने लगे। इसी दौरान दो नाव दुर्घटनावश जलाशय में पलट गई। इन दो नावों में 11 लोग सवार थे। डूबती नावों पर खड़े होकर तीन लोगों ने अपनी जान बचा ली। जबकि 8 लोग लापता हो गये। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गये और तैराकों की मदद से राहत कार्य में जुट गये। इसी बीच खबर मिली है कि तैराकियों ने एक बच्चे के शव को बरामद किया।
दूसरी ओर पाडेरू के विधायक कोट्टागुल्ली भाग्यलक्ष्मी सीलेरु के जेनकों के अधिकारियों से फोन पर बात की। साथ ही जिलाधीश और आईटीडीए पीओ से राहत कार्य को तेज से करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में हादसे की खबर मिलते ही कोंदुगुडा गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।