TSPSC : आरोपी प्रवीण के फोन में महिलाओं के नंगे फोटो, अनेक युवतियों के साथ बनाया शारीरिक संबंध

हैदराबाद : तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) पेपर लीक मामला तेलंगाना में हड़कंप मचा है। पुलिस ने जांच में पाया कि टीएसपीएससी में कार्यरत कर्मचारी प्रवीण ने ही पेपर लीक किया है। एक महिला के लिए ही प्रवीण ने पेपर लीक को अंजाम दिया। ताजा इस मामले की जांच में और अहम विषयों को खुलासा हुआ है। इसके चलते पुलिस मंगलवार को आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस ने जांच में पाया गया है कि 2017 में टीएसपीएससी में कनिष्ठ सहायक के रूप में भर्ती प्रवीण चार साल तक वेरिफिकेशन सेक्शन में कार्य किया। इसी क्रम में वेरिफिकेशन के लिए आने वाली महिलाओं के मोबाइल नंबर लेकर प्रवीण उनकी तकनीकी समस्या का निवारण करता और उनके नजदीकी संबंध स्थापित करता था। इतना ही नहीं, अनेक महिलाओं के साथ उसने शारीरिक संबंध भी स्थापित किये।

संबंधित खबर :

प्रवीण के फोन में अधिकतर महिलाओं के फोन नंबर है। अनेक महिलाओं के साथ किये गये चैटिंग में महिलाओं के नग्न फोटो है। पिछली बार परीक्षा पेपर लीक भी रेणुका नामक महिला के लिए किया गया था। इसके चलते पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करके और विषयों के बारे में जानकारी हासिल करने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X