हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक-2020 सेमीफाइनल मुकाबले में पहलवान बजरंग पूनिया को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अजरबैजान के पहलवान अलीयेव हाजी ने 12-5 से हराया। अब पुनिया 7 अगस्त को सेनेगल के पहलवान दैता ( DIATTA) और कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव (NIYAZBEKOV) के बीच होने वाले विजेता से बजरंग पूनिया कांस्य पदक मैच के लिए भिड़ेंगे।
बजरंग पुनिया 65 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के सेमीफ़ाइनल में हार गये हैं। सेमीफ़ाइनल में वो अज़रबैजान के हाजी अलीयेव से हार गये। पहले हाफ में ही अज़रबैजान के हाजी अलीयेव बजरंग पुनिया पर भारी पड़े। हाजी ने 11 अंक बनाये वहीं बजरंग केवल 5 अंक ही बना सके और फ़ाइनल में पहुंचने से चूक गये। अब वे कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला करेंगे।
पहले दौर में अजरबैजान के पहलवान अलीयेव हाजी ने दो अंक हासिल कर बजरंग पर बढ़त बनाई। फरि पूनिया ने वापसी करते हुए एक अंक बटोरा। इसी के साथ स्कोर 2-1 का हो गया। फिर हाजी ने दो अंक हासिल कर बजरंगा पर 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दौर में बजरंग पर हावी रहे हाजी। लगातार दो-दो अंक हासिल कर बजरंग पर 8-1 की बढ़त बना ली।
इसके बाद बजरंग ने वापसी करते हुए दो अंक हासिल किया। इसी के साथ स्कोर 8-3 का हो गया है। फिर हाजी ने एक अंक की बढ़त के साथ स्कोर को 9-3 कर दिया। इसके ठीक बाद पूनिया ने वापसी करते हुए दो अंक हासिल कर स्कोर 9-5 कर दिया। दोनों पहलवानों के बीच दूसरे दौर में जोरदार टक्कर चल रही है। फिर हाजी ने 2 अंक लेकर बजरंग पर 11-5 की बढ़त बना ली। फिर हाजी ने एक अंक बटोरा और स्कोर को 12-5 कर दिया और मैच अपने नामकर लिया। उधर अज़रबैजान के हाजी अलीयेव 65 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के फ़ाइनल में जापान के ताकुटो ओटुगुरो से मुक़ाबला होगा। (एजेंसियां)