हैदराबाद: तेलंगाना सिद्धांतकर्ता (विचारक) प्रो के जयशंकर श्रद्धांजलि की 87वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉ बीआर अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय में भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पी वेणुगोपाल रेड्डी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जी लक्ष्मा रेड्डी, विश्वविद्यालय निदेशक (अकाडमिक) प्रो ई सुधा रानी, छात्र सेवा विभाक के निदेशक डॉ बानोत लाल, ऑडियो वीडियो प्रोडक्शन के प्रभारी निदेशक डॉ गुंटी रविंदर, अन्य विभिन्न विभागों के प्रमुख, डीन, शिक्षण और गैर-शिक्षण विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। इनके अलावा सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों और उपस्थित ने प्रो के जयशंकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रो जयशंकर की तेलंगाना के लिए किये गये सेवाओँ को याद किया और उनके दिखाये गये रास्ते में चलने का संकल्प लिया। इसके अलावा तेलंगाना के सभी जिले, मंडल और कार्यालयों में भी प्रो के जयशंकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी सेवाओँ को याद किया।