हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के तीन विधायकों को सदन में भाग लेने की अनुमति को ठुकरा दिया है। साथ ही विधानसभा परिसर में मीडिया प्वाइंट पर बात नहीं करने का आदेश दिया है। इसके चलते तीनों विधायक ईटेला राजेंदर, राजा सिंह और रघुनंदन राव नामपल्ली बीजेपी कार्यालय गये। तेलंगाना बजट सत्र का आज आखिर दिन है।
इससे पहले तेलंगाना विधानसभा से निलंबति बीजेपी के तीन विधायक- ईटेला राजेंदर, रघुनंदन राव और टी राजा सिंह सुबह 9 बजे विधानसभा पहुंचें। इस दौरान विधानसभा सचिव भेंट की। विधानसभा सचिव के साथ तीनों विधायक विधानसक्षा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले की प्रति विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी।
हाईकोर्ट के फैसले को पढ़ने के बाद स्पीकर ने तीनों विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति को ठुकरा दिया। साथ ही मीडिया प्वाइंट पर भी बात नहीं करने का आदेश दिया। इसके बाद बीजेपी के विधायक बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गये। खबर है कि तीनों विधायक मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्पीकर के साथ क्या बातचीत हुई इसका खुलासा करने की संभावना है।
गौरतलब है कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायकों के निलंबन पर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने सोमवार को भाजपा विधायकों के निलंबन के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने बीजेपी के निलंबित विधायकों को स्पीकर के पास जाने के सुझाव दिया। साथ ही कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को इस मुद्दे का हल करने की दिशा में निर्णय लिया जाना चाहिए।
उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि विधानसभा के लिए मानद अध्यक्ष स्पीकर ही होते है। निलंबन पर अंतिम निर्णय अध्यक्ष ही ले सकते हैं। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि बीजेपी विधायक स्पीकर पास आवेदन कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि बीजेपी के निलंबित विधायक उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कल (मंगलवार) सुबह विधानसभा शुरू होने से पहले अध्यक्ष के समक्ष अनुरोध कर सकते हैं। स्पीकर इस मुद्दे के समाधान की दिशा में फैसला लिया जाना चाहिए।
कोर्ट ने याद दिलाया कि हमारा संसदीय लोकतंत्र है। संसदीय लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब सदन में सदस्य मौजूद रहे। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि विधायकों ने सदन के अधिकारों का उल्लंघन किया है।