शर्मिला के लोटस पॉन्ड कार्यालय को लगा ताला, सोशल मीडिया के माध्यम से तेलंगाना सरकार पर कर रही है हमले

हैदराबाद : कोरोना के कारण तेलंगाना में राजनीतिक दल और उनके कार्यक्रमों पर भी विराम लग रहा है। वाईएसआर शर्मिला पर भी कोविड का गंभीर असर पड़ा है।

गौरतलब है कि शर्मिला ने तेलंगाना में पार्टी बनाने का ऐलान किया। उनके इस घोषणा के बाद उनके निवास स्थान लोटस पॉन्ड में नेताओं का आना-जाना बढ़ गया। इस दौरान शर्मिला ने विभिन्न समुदायों और अनेक जिलों के नेताओं के साथ आत्मीय सम्मेलनों का आयोजन भी किया। मगर अब कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शर्मिला की सियासत पर ब्रेक लग गया है।

शर्मिला ने तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोटस पॉन्ड कार्यालय को ताला लगा दिया। इससे पहले शर्मिला से मिलने आये अनेक नेताओं ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया। उनसे मिलने आये अनेक लोग कोरोना संक्रमित हो गये। संक्रमित हुए कुछ लोग तो मास्क तक नहीं पहने थे। उनके मुख्य समर्थक और साथ चलने वाले भी कोरोना प्रभावित हो गये। शर्मिला की खम्मम में आयोजित संकल्प सभा और इंदिरा पार्क के पास किये गये अनशन कार्यक्रम में मास्क न पहनने के कारण आलोचना भी की गई। इसीके चलते शर्मिला ने लोटस पॉन्ड को ताला लगाने का फैसला किया।

फिलहाल शर्मिला सोशल मीडिया के माध्यम से तेलंगाना सरकार और केसीआर पर हमले कर रही हैं। हालांकि अनेक नेता उनके रवैये पर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। फिर भी कुछ नेता शर्मिला की ओर से टीआरएस पर किये जा रहे हमले को सही समय बता रहे हैं।

इतना ही नहीं उनकी ओर से शुरू किया गया ‘आपदलो तोडुगा वाईएसआर’ (संकट के समय वाईएसआर) कार्यक्रम की भी आलोचना की जा रही है। कई लोगों का आरोप है कि अगर वे टोल फ्री नंबर पर कॉल करे तो फोन रिंग हो रहा है, किंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। कुल मिलाकर पार्टी बनाने से पहले ही शर्मिला पर कोविड का गंभीर असर पड़ा है। आपको बता दें कि तेलंगाना ही नहीं पूरे देश में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। कोरोना का कहर बरप रहा है। इसके चलते लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X