हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को अनाज खरीदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम ने पीएम को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि एफसीआई को अनाज खरीद करने के आवश्यक निर्देश जारी करें।
केसीआर ने पत्र में कहा कि 2020-21 रबी में शेष 5 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदी करने का अनुरोध किया। साथ ही 2021-22 में खरीफ सीजन में 40 लाख मीट्रिक टन अनाज को खरीद करने का भी प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री केसीआर यह भी सुझाव दिया कि पंजाब की तरह ही तेलंगाना में भी अनाज की खरीद की जाये। साथ ही केंद्र यह भी स्पष्ट करें कि आगामी रबी में तेलंगाना से कितना अनाज खरीदा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि एफसीआई के रवैये को लेकर तेलंगाना में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एफसीआई यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि तेलंगाना से कितना अनाज खरीदा जाएगा। सीएम ने पत्र में कहा कि उत्पादन में सालाना बढ़ोतरी के बावजूद संग्रह में वृद्धि नहीं हो रही है। इसके अलावा केसीआर ने तेलंगाना में किसानों की उत्पन्न समस्या, अनाज और अन्य फसल का ब्यौरा दिया।


