MIDHANI: ‘व्यवस्थित सुधार’ पुस्तिका लोकार्पित, जानिए इसकी खासियत

हैदराबाद : मिधानि के हैदराबाद, रोहतक तथा दिल्ली स्थिति मिश्र धातु निगम लिमिटेड #MIDHANI कार्यालयों में एक साथ 31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2022 मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन 31 अक्तूबर को किया गया।

इस अवसर पर निवारक सतर्कता के अंतर्गत मिधानि के सतर्कता विभाग की ओर से सुझाए गए प्रणालीगत सुधारों और मिधानि प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाई का संकलन एक पुस्तिका के रूप में लोकार्पित किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार, पुस्तक में व्यवस्थित सुधार के सुझावों को व्यापक कार्यात्मक क्षेत्रों जैसे कि क्रय, सिविल कार्य, भर्ती व पदोन्नति, मानव संसाधन, वित्त तथा सुरक्षा से संबंधित नीतियों से संबंधित सामग्री संकलित की गई है।

पुस्तिका का संलकन डॉ उपेंद्र वेन्नम, आईपीओएस, मुख्य सतर्कता अधिकारी, मिधानि के मार्गदर्शन किया गया। इसका लोकार्पण डॉ संजय कुमार झा (सी एंड एम डी, मिधानि) के करकमलों संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एन गौरी शंकर राव निदेशक (वित्त), टी मुत्तुकुमार निदेशक (उत्पादन एवं विपणन), ए रामकृष्ण राव महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सुपार्थ सेन, महाप्रबंधक (योजना एवं समन्वय) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X