सूत्रधार: माता महागौरी की आराधना, देश-विदेश के इन ख्याति प्राप्त कवयित्रियों ने बांधा समा

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा आयोजित नौ दिवसीय मातृ-भक्ति गीत महोत्सव के आठवें दिन माता महागौरी की आराधना हेतु देश एवं विदेश से ख्याति प्राप्त कवयित्रियां पटल पर विराजमान थीं। संस्थापिका सरिता सुराणा ने सभी अतिथियों और श्रोताओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और माता महागौरी की आराधना में श्लोक प्रस्तुत किए और नई दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ममता किरण को अध्यक्षता करने हेतु मंच पर सादर आमंत्रित किया।

उनके साथ मैरीलैंड, अमेरिका से कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कहानीकार एवं उपन्यासकार श्रीमती अन्नदा पाटनी, नासिक महाराष्ट्र से वरिष्ठ गीतकार श्रीमती सुनीता माहेश्वरी और गुरुग्राम, हरियाणा से वरिष्ठ साहित्यकार द्वय श्रीमती शकुन्तला मित्तल और इन्दु राज निगम को मंच पर सादर आमंत्रित किया। गुरुग्राम से पधारी इन्दु राज निगम ने ढोलक की थाप और मंजीरों की झंकार के साथ गणेश वन्दना प्रस्तुत कर भक्ति गीत संध्या का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात् शकुन्तला मित्तल ने माता के चरणों में अपने भाव कुछ इस तरह व्यक्त किए- अर्पित भक्ति भाव मात स्वीकार करो/कुंकुम रोली चंदन से शृंगार करो। अन्नदा पाटनी ने माता के नौ रूपों को अपनी रचना में बहुत ही सुन्दर ढंग से शब्दबद्ध किया और उसकी सस्वर प्रस्तुति दी- नाम तुम्हारा जपती-जपती, शीश नवाती आई हूं मां। सुनीता माहेश्वरी ने अपना भावपूर्ण गीत बहुत ही सुन्दर स्वर में गाकर के प्रस्तुत किया। उनके गीत के बोल थे- मात की कृपा बरसे अपार, मात की गाऊं मैं गुणगान।

इन्दु राज निगम ने साज के साथ अपना स्वरचित गीत प्रस्तुत किया- दुनिया भर में तेरा गुणगान करुंगी मां/तूं मेरे पास आ जा तेरा ध्यान धरुंगी मां। सरिता सुराणा ने अपना स्वरचित भजन- आठवें नवराते में मां महागौरी को बुलाया है/रोली अक्षत और मोगरे का पुष्प चढ़ाया है, प्रस्तुत किया।

अध्यक्षीय टिप्पणी देते हुए डॉ. ममता किरण ने सभी सहभागी गायिकाओं की प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और नौ दिवसीय मातृ-भक्ति गीत महोत्सव के आयोजन के लिए सूत्रधार संस्था को बधाई दी। उन्होंने हरिओम शरण जी का भजन- ऐसा प्यार बहा दे मैया, चरणों से लग जाऊं मैं/सब अंधकार मिटा दे मैया, दरस तेरा कर पाऊं मैं की बहुत ही सुन्दर और आकर्षक प्रस्तुति दी।

साथ ही अनूप जलोटा के भजन को भी बहुत मधुर स्वर में गाकर सुनाया। सभी सहभागियों ने इस भक्ति गीत महोत्सव की भूरि- भूरि प्रशंसा की। सरिता सुराणा ने सभी सहभागियों और दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। बहुत ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X