हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा होली पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित ‘फाल्गुन महोत्सव युगल कवि सम्मेलन’ में देश-विदेश से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकारों ने भाग लिया। संस्थापिका सरिता सुराणा ने शब्द पुष्पों से सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। ऋचा चौधरी की सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि, मीडिया विशेषज्ञ और पूर्व उप महानिदेशक आकाशवाणी लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डॉ. ममता किरण, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं चित्रकार डॉ. स्नेह सुधा नवल, सुप्रसिद्ध साहित्यकार राकेश नमित और वरिष्ठ उप निदेशक भारत सरकार डॉ. नमिता राकेश को मंच पर आमंत्रित किया। श्री लक्ष्मीशंकर वाजपेयी और डॉ. ममता किरण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक अनुपम रचनाओं के पाठ से दर्शकों को होली के रंगों से सराबोर कर दिया। ममता किरण ने अपने जोगीरा गीत को प्रस्तुत करके महफ़िल लूट ली।
फेसबुक पर खेल रहे होली ले रंग गुलाल/व्हाट्स ऐप पर खेल रहे होली ले रंग गुलाल/काश! कोई घर पर आ जाता होता नहीं मलाल/जोगीरा सारा रा रा रा/ जोगीरा सारा रा रा। वाजपेयी जी ने अपने चिर परिचित अन्दाज में अपनी गज़ल और माहिए सुनाए। होली के रंग में रंगा हुआ एक माहिया देखिए- मौसम का खयाल करो/आ तो नहीं सकती/तुम वीडियो काॅल करो।
इस कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे। जिन्होंने प्रारम्भ से लेकर अन्त तक सभी साहित्यकारों को ध्यान से सुना और बहुत ही अच्छे-अच्छे कमेंट्स किए।
संयुक्त राज्य अमेरिका से आ.अन्नदा पाटनी जी और डॉ. अनूप भार्गव जी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। सरिता सुराणा ने सभी का आभार व्यक्त किया और होली एवं महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।