हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत द्वारा होली के अवसर पर हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। संस्थापिका सरिता सुराणा बताया कि संस्था की 49 वीं मासिक गोष्ठी के उपलक्ष्य में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम था। उन्होंने सभी सम्मानित सदस्यों और अतिथि गणों का शब्द पुष्पों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने डॉ संगीता शर्मा, सूरज कुमारी गोस्वामी और भावना पुरोहित को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कृत होने पर संस्था की ओर से बधाई दी।
वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्र प्रकाश दायमा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती कुसुम सुराणा, मुम्बई मुख्य अतिथि के रूप में और मराठी कवयित्री श्रीमती सूरज कुमारी गोस्वामी विशेष अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थीं। श्रीमती किरन सिंह ने स्वरचित सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् सरिता सुराणा ने कवि सम्मेलन के संचालन का कार्य संस्था सचिव श्रीमती आर्या झा को सौंप दिया।
इस कवि सम्मेलन में हैदराबाद से श्रीमती भावना पुरोहित, श्रीमती किरन सिंह, कवि बिनोद गिरि अनोखा, श्रीमती सूरज कुमारी गोस्वामी, डॉ संगीता जी शर्मा, श्रीमती भगवती अग्रवाल, दयाशंकर प्रसाद, श्रीमती आर्या झा और सरिता सुराणा ने होली से सम्बन्धित हास्य-व्यंग्य रचनाओं और राजस्थान एवं ब्रज की होरियों की शानदार प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें :
इन्दौर, म.प्र. से श्रीमती ममता सक्सेना, कटक, उड़ीसा से श्रीमती रिमझिम झा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल से श्रीमती हिम्मत चौरड़िया और श्रीमती सुशीला चनानी, बैंगलुरू, कर्नाटक से श्रीमती अमृता श्रीवास्तव और यादगिर से श्रीमती नीतू दाधीच, उदयपुर, राजस्थान से श्रीमती उर्मिला पुरोहित और मुम्बई, महाराष्ट्र से श्रीमती कुसुम सुराणा ने होली के रंग में रंगी विविध रसों से युक्त रचनाओं के पाठ से कवि सम्मेलन में समां बांध दिया। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती विनीता शर्मा जी ने अपनी विशिष्ट रचना- तुम ये मेरा मन रंग देना/सागर सी उत्ताल तरंगों सा चंचल यौवन रंग देना प्रस्तुत करके सभी कविता प्रेमियों का मन मोह लिया।
अंत में अध्यक्षीय टिप्पणी देते हुए चन्द्र प्रकाश दायमा ने सभी रचनाकारों की रचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अध्यक्षीय काव्य पाठ करते हुए उन्होंने समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रम पर आधारित रचनाओं का पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सरिता सुराणा ने उपस्थित साहित्यकारों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। आर्या झा ने सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।