हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव किया गया। गुजरात के दौरे के समय पथराव किया गया। AIMIM के नेता वारिस पठान ने यह जानकारी दी।
मजलिस नेता पठान ने आरोप लगाया कि वंदे भारत ट्रेन में गुजरात चुनाव अभियान के तहत अहमदाबाद से सूरत शहर जा रहे असदुद्दीन ओवैसी पर पत्थरों से हमला किया। वारिस पठान ने बताया कि अहमदाबाद से सूरत 25 किलोमीटर दूर है। इसी दौरान असदुद्दीन बैठे हुए बोगी पर राहगीरों ने पथराव किया।
वारिस पठान ने कहा, “मैं और सांसद असदुद्दीन अगल-बगल में बैठे थे। हम दोनों ट्रेन में सूरत जा रहे थे। अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंका। इस पत्थर के हमले से ट्रेन का शीशा टूट गया। एक मिनट बाद फिर ट्रेन में सफर कर रहे ओवैसी के कोच पर पत्थर फेंका गया।” वारिस पठान ने कहा कि ओवैसी पर पत्थर बरसाए जाएं या उन पर आग बरसाई जाए रुकने वाले नहीं हैं। ओवैसी लोगों के हक के लिए अथक संघर्ष करते ही रहेंगे।