हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) शाम हैदराबाद पहुंचेंगे। रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद स्थित श्री त्रिदंडी चिन्ना जियार स्वामी के आश्रम मुचिंतल में श्री रामानुजाचार्य मिलेनियम समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 216 फुट की सोने की समता मूर्ति की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम की ओर केवल हैदराबाद और तेलंगाना के लोग ही नहीं पूरे देश-दुनिया की नजरें लगी है। क्योंकि यह एक आध्यात्मिक स्थल और पर्यटन केंद्र बन रहा है।
इस क्रम में शुक्रवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार और डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने मुचिंतल का दौरा किया। उनके साथ अतिरिक्त डीजी जितेंद्र, इंटेलिजेंस के अतिरिक्त डीजी अनिल कुमार, साइबराबाद सीपी स्टीफन रवींद्र, रंगारेड्डी जिलाधीश के साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ कमांड कंट्रोल रूम के साथ-साथ हेलीपैड और गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। जहां प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उतरने और ठहरने वाले है।
सोमेश कुमार और महेंद्र रेड्डी ने प्रधानमंत्री के हाथों अनावरण किये जाने वाले श्री रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची सोने की प्रतिमा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री के आने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि प्रधान मंत्री की यात्रा के दौरान केवल एसपीजी की ओर से अनुमत लोग ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएस और डीजीपी ने मंदिर जाकर प्रसाद ग्रहण किया। वहां से शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
संबंधित खबर :
अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे विशेष विमान से दिल्ली से बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से इक्रिसैट पहुंचेंगे और स्वर्ण जयंती उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पौधों के संरक्षण के लिए क्लाइमेट चेंज रिसर्च सेंटर और रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट फैसिलिटी लॉन्च करेंगे। इसके बाद स्वर्ण जयंती लोगो का अनावरण करेंगे। इस दौरान एक विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद वह वहां के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से मुचिंतल पहुंचेंगे और श्री रामानुजाचार्य सहस्राब्दी समारोह में शामिल होंगे।
हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले के रोके जाने से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना सरकार ने मोदी के हैदराबाद दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। इसके लिए सात हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पहले से ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे एसपीजी अधिकारी प्रदेश पुलिस से कई बार मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के रास्ते में गुरुवार को एडवांस सिक्योरिटी लाइसेंसिंग (एएसएल) शुरू किया है। मुचिंतल इलाके में अष्टकोणीय नाकाबंदी कर दी गई है। स्थानीय श्रीरामनगर में विशेष रूप से अत्याधुनिक कमान एवं नियंत्रण प्रणाली स्थापित की गई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 महीने बाद तेलंगाना आ रहे हैं। 28 नवंबर 2020 को जीएचएमसी चुनावों के दौरान हैदराबाद का दौरा किया था। तब जीनोम वैली में भारत बायोटेक कोवैग्जीन वैक्सीन निर्माण केंद्र का दौरा किया था। केंद्रीय बजट को लेकर सीएम केसीआर की ओर से हाल ही में की गई ताजा टिप्पणी ने टीआरएस और बीजेपी के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। इस लिहाज से मोदी के तेलंगाना दौरे पर सबकी नजरें लगी हैं। मुचिंतल में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम केसीआर एक साथ मंच साझा करने वाले हैं। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होगी या नहीं, यदि होगी तो किन मुद्दों पर और कैसी होगी? इसी को विषय को लेकर सबकी नजरें लगी हैं।