हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद की विशेष बैठक 19 जनवरी को समाज के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय के निवास स्थान पर आयोजित की गई। इस दौरान कईं महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किए गए। प्रेस विज्ञप्ति में समाज के महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र की अध्यक्षता में यह विशेष बैठक वार्षिक समारोह की तैयारी की समीक्षा और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए की गई।
अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय, सहसचिव पंकज कुमार (CA), कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, कॉरेस्पोंडेंट रंजीत कुमार शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह, अमर सिंह, मनोज शाही, तिरुपति राय, विनोद राय, गोविंद राय, श्रीमती सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा , श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती सुनीता शाही, मुकेश शर्मा, केशव, शानू शाही और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की गई। गौरतलब है कि आगामी 26 जनवरी को ब्रह्मर्षि सेवा समाज अपना 25 वां वर्षगांठ रामकोट स्थित सरोजिनी देवी हॉल में रजत जयंती समारोह के रूप में अखिल भारतीय स्तर पर मना रहा है। कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा और 3 चरणों में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के 25 वर्षों की सफल यात्रा के उपलक्ष्य में संस्मारिका का लोकार्पण भी किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं कॉंग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में देश भर में स्थापित ब्रह्मर्षि संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें भिलाई, कोलकाता, बंगलौर, कोडरमा, भोपाल, रायपुर समाज के ब्रह्मर्षि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति भी दे दी है। प्रत्येक वर्षों के नियमित कार्यक्रम, समाज के बुजुर्गों का सम्मान, लब्धप्रतिष्ठित व्ययक्तियों का सम्मान, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान, मेधावी छात्रों को पुरस्कार एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के अतिरिक्त समाज के विगत 25 वर्षों से कार्यरत अध्यक्ष एवं महिला अध्यक्ष को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिसमें समाज के बच्चे एवं महिलाएँ अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसमें भाग लेने वाले सभी कलाकारों को पारितोषिक प्रदान किए जाएँगे। कार्यक्रम से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और अपने-अपने हिस्सों के कार्यों का ब्योरा सदस्यों ने कार्यकारिणी के सामने पेश किया। साथ ही कार्यक्रमों की एक रूपरेखा भी तैयार की गई ताकि समारोह सुचारू रूप से संचालित हो किया जा सके।
बैठक के अगले चरण में वर्तमान कार्यकारिणी के दो वर्षों की अवधि पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। 2 वर्षों के सफल कार्यकाल को देखते हुए बैठक में उपस्थित सदस्यों ने थोड़ा बदलाव के साथ वर्तमान कार्यकारिणी को ही अपने कार्यकाल की अवधि अगले दो वर्षों तक बढ़ाने की गुजारिश की। अतः कार्यकारिणी में कुछ बदलाव करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अग्रिम दो वर्षों तक यही कार्यकारिणी समाज का कार्यभार सँभालेगी। सभी सदस्यों ने तालियों के साथ इस निर्णय का स्वागत किया।
ब्रह्मर्षि के परंपरा के अनुसार आगामी वार्षिक समारोह के दिन नव नियुक्त कार्यकारिणी शपथ ग्रहण करेगी। अंत में समाज के अध्यक्ष ने हैदराबाद के सभी समाज बंधुओं से अपील की कि वे समाज के रजत जयंती समारोह में सम्पूर्ण परिवार के साथ भाग लें और समारोह का आनंद उठाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। धन्यवाद ज्ञापन और रात्रि भोज के साथ बैठक समाप्त हुआ।