हैदराबाद: सोमवार को (नेकलेस रोड़ छठ पूजा घाट पर) अध्यक्ष मनीष तिवारी के अध्यक्षता में बिहार समाज संघ के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बिहार समाज सेवा संघ के महामंत्री विकास सिंह ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी इस बार भी जबरजस्त करना है। समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने छठ पूजा को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने दशहरा पर्व को लेकर सभी मौजूदा पदाधिकारी व सदस्य को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार छठ पूजा की तैयारी पिछले वर्ष से भी अच्छा किया जाएगा। स्वच्छ जगह, स्वच्छ पानी और साफ सूथरा पूजा का स्थल को बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्य परिश्रम कर रहे हैं। पिछले वर्ष जो पदाधिकारी व सदस्य इस पूजा को लेकर बहुत उत्साहित हो कर तैयारी किये थे, उन सभी को लेकर इस बार भी चलना है।

इस बार 17 नवंबर को नहाइए और खाइए, 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर को पहले शाम का अर्ग और 20 नवंबर को दूसरा सुबह का अर्ग है। अगले रविवार की बैठक में छठ पूजा की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी। छठ पूजा तैयारी को लेकर बैठक के दौरान बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, अध्यक्ष मनीष तिवारी, महामंत्री विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, कल्चर संयोजक दीपक तिवारी, वरिष्ठ सदस्य प्रताप गौरव सिंह, दिनेश साहू, सुनील कुमार अन्य उपस्थित थे।