हैदराबाद: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तेलंगाना में प्रवेश कर लिया है। मानसून के आगमन के साथ ही मौसम सर्द हो गया। गर्मी की तपिश और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव से तेलंगाना में तीन दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि आज तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मंगलवार को कई जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने आगे कहा कि मानसून महबूबनगर जिले तक पहुंच गया है।
इसी क्रम में तेलंगाना के किसान खेती करने के सभी कार्य पूरे कर लिये हैं। मानसून के तेलंगाना में प्रवेश की खबर पाकर किसान प्रसन्न हैं। खेतों में फसल बोने को तैयार हो गये हैं। बीज, कीटनाशक दवा और खाद को घरों में ले आकर रख लिये हैं।
