हैदराबाद: तेलंगाना में इस बार डिग्री कॉलेजों में रिकॉर्डस्तर पर छात्रों ने प्रवेश लिया है। एक साथ ढाई लाख छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया हैं। पृथक तेलंगाना गठन के बाद यह पहला मौका है जब इस स्तर पर दाखिले हुए हैं। प्रदेश के 1,040 डिग्री कॉलेजों में 4,24,703 सीटें हैं। इनमें से इस शैक्षणिक (2021–22) वर्ष में 2,49,899 पूरे हो गये हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि इस समय निजी डिग्री कॉलेजों में स्पॉट प्रवेश चल रहे हैं। इसके चलते 5,000 और प्रवेश बढ़ सकते हैं। पिछले साल तेलंगाना में 4,24,315 सीटों में से सिर्फ 2.25 लाख सीटें ही भरी गईं थी। सरकार ने कोरोना के चलते इस साल इंटरमीडिएट में फीस भरने वाले सभी छात्रों को पास कर दिया है। इसके चलते इंजीनियरिंग के साथ-साथ डिग्री में भी प्रवेश में भारी वृद्धि हुई है।
तेलंगाना के सभी संयुक्त जिला केंद्रों में सरकारी डिग्री कॉलेजों की लगभग सभी सीटें भर दी गई हैं। हैदराबाद के सरकारी स्वायत्त कॉलेजों में भी यही स्थिति है। इस बार 4 कॉलेजों में शुरू किया गया नया बीए ऑनर्स कोर्स को ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिला है। अंतिम काउंसिलिंग में इस कोर्स की घोषणा किये जाने के कारण अनेक छात्रों को इस कोर्स को चुनने का मौका नहीं मिला है।
इसी क्रम में उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष लिंबाद्री ने बताया कि डिग्री में नये पाठ्यक्रमों के बढ़ने के कारण दाखिले भी बढ़े हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले साल से बीए ऑनर्स कोर्स की अच्छी मांग होगी।
