हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार रात को पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से मुलाकात की।
Jammu & Kashmir| Lt Gen DP Pandey, GOC, Srinagar's Chinar Corps, pays homage to late CDS Gen Bipin Rawat at Sherwani Community Hall, Baramulla
— ANI (@ANI) December 9, 2021
"The connection he had with the people of Uri, Baramulla &Kashmir was like no other. We'll take time to recover from this loss," he says pic.twitter.com/jtFGfZMBVX
भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दे रहा हैं। मद्रास रेजीमेंटल सेंटर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को रखा गया है। यहां पर सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।
अंतिम श्रद्धांजलि देने राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन भी पहुंचे। तेलंगाना की गवर्नर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद इन्हें वायु सेना के विमान से दिल्ली लाया गया। एयरपोर्ट के रास्ते में उनके पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश की गई।
तीनों सेना प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि
साथ ही सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। यह सभी हेलीकाप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाई। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
Prime Minister Narendra Modi pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/QT3JHKTedq
— ANI (@ANI) December 9, 2021
कुन्नूर के पास एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धाजलि दी है। पालम एयरपोर्ट पर सभी दिवंगत अधिकारियों के पार्थिव शरीर रखे गए थे जहां पीएम मोदी समेत तमाम उच्च अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
#TamilNaduChopperCrash | The Indian Air Force (IAF) aircraft from Sulur arrives at Palam airbase.#CDSGeneralBipinRawat pic.twitter.com/OUibD6fAMm
— ANI (@ANI) December 9, 2021
CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और एनएसए अजीत डोभाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दुखद मौके पर दिवंगत अधिकारियों के परिजन भी मौजूद थे।
Delhi | National Security Advisor Ajit Doval at Palam airbase, where mortal remains of CDS General Bipin Rawat, his wife Madulika Rawat and 11 others who lost their lives in military chopper crash yesterday, have been placed pic.twitter.com/042DSmNmpB
— ANI (@ANI) December 9, 2021
पालम एयरबेस लाये गये पार्थिव शरीर
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और अन्य के पार्थिव शरीर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी लाये गये। पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया। शाम करीब 7:35 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरा। (एजेंसियां)
The 3 service chiefs – Army Chief Gen MM Naravane, Navy Chief Admiral R Hari Kumar & IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari pay last respects to CDS Gen Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat & other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in military chopper crash y'day. pic.twitter.com/HoXt8Jw0U6
— ANI (@ANI) December 9, 2021