हैदराबाद : तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा से पार्टी में नया जोश भर दिया है। केसीआर सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रजा संग्राम यात्रा आगे बढ़ती जा रही है। साथ ही पदयात्रा को लोगों का दिन-ब-दिन समर्थन भी बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर के बीजेपी में शामिल होने और हुजूराबाद में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाने के बाद से बीजेपी में नया जोश भर गया है। हुजूराबाद सीट पर जीत हासिल करके केसीआर सरकार को जबरदस्त धक्का देने का बीजेपी ने प्लान बनाया है। बंडी संजय की पदयात्रा के समर्थन में बड़े-बड़े केंद्रीय नेताओं को तेलंगाना में आयोजित सभाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
अगले साल चुनाव तक सत्ता हासिल करने के लक्ष्य को लेकर तेलंगाना बीजेपी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी लक्ष्य के अंतर्गत राष्ट्रीय नेताओं को तेलंगाना में आयोजित सभाओं में भाग लेने के लिए बुलाया जा रह हैं।
इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तेलंगाना का दौरा पक्का हुआ है। इस महीने की 17 तारीख को निर्मल जिले का अमित शाह दौरा करेंगे। अमित शाह निर्मल के एक हजार शाखाओं वाले बरगद (वटवृक्ष) के पास होने वाली विशाल आमसभा में भाग लेंगे।
कहा जाता है कि निजाम विरोधी आंदोलन के दौरान इसी बरगद पेड़ के पास लगभग एक हजार रजाकारों को मौत के घाट उतारा गया था। तेलंगाना में यह एक ऐतिहासिक स्थल है। बरगद का यह पेड़ एक हजार शाखाओं के नाम से प्रसिद्ध है। आदिलाबाद के सांसद सोयम बापुराव ने कहा कि इसी ऐतिहासिक स्थल पर अमित शाह आमसभा को संबोधित करेंगे।
कहा जा रहा है कि तेलंगाना की राजनीति पर फोकस कर चुकी भाजपा निर्मल आयोजित इस सभा में अहम घोषणा किये जाने की संभावना है। इसी ऐतिहासिक वटवृक्ष को साक्षी मानकर अमित शाह क्या घोषणा करने वाले यह सस्पेंस बना हुआ है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा उस दिन निर्मल पहुंचने की योजना बना रहे हैं। यदि ऐसा नहीं होने पर पदयात्रा को एक दिन के लिए विश्राम देने की संभवना भी है।