हैदराबाद : सीसीएस पुलिस ने सोमवार को क्यू न्यूज यूट्यूब चैनल के प्रमुख तीनमार मल्लन्ना के कार्यालय में एक बार फिर तलाशी ली। यह लगातार तीसरी बार है जब क्यू न्यूज कार्यालय पर तलाशी ली गई है। पता चला है कि कार्यालय से 10 कंप्यूटर, 15 हार्ड डिस्क, केबल दस्तावेज और किताबें ली गई हैं।
आपको बता दें कि ज्योतिषी लक्ष्मीकांत शर्मा को धमकाने के मामले में गिरफ्तार मल्लन्ना उर्फ चिंतपंडु नवीन को चंचलागुडा जेल में न्यायिक हिरासत भेज दिये गये है। इसी बीच सिकंदराबाद कोर्ट ने मल्लन्ना को चार दिन की पुलिस हिरासत दी। इसके चलते तिरुमलगिरी थाने में मल्लन्ना से पूछताछ की जा रही है। आज पुलिस हिरासत का आखिर दिन है। इसके बाद मल्लन्ना को चंचगुड़ा जेल भेज दिया जाएगा।
इसी मामले के अंतर्गत पीर्जादीगुड़ा के केनरानगर स्थित प्रजा क्लीनिक के संचालक डॉ इम्मानेयुल के साथ पुलिस ने पूछताछ की। जब मल्लन्ना कोराना संक्रमित हुए थे, तब मल्लन्ना ने इसी डॉक्टर के पास इलाज करवाया था। पुलिस ने मल्लन्ना की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के लिए डॉक्टर से एकांत में पूछताछ की।
डीजीपी को आना ही होगा : बीसी आयोग
दूसरी ओर तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ दर्ज अवैध मामलों को लेकर मिली शिकायतों के चलते राष्ट्रीय बीसी आयोग के सदस्य आचार्य तल्लोजू ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना के डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से इस महीने की 25 तारीख को होने वाली सुनवाई के दौरान हाजिर होने का निर्देश दिया है। बीसी आयोग ने स्पष्ट किया कि अन्य किसी भी अधिकारी को भेजा गया तो उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी। बीसी आयोग के सदस्य ने सोमवार को डीसीपी को उपस्थित होने की बात पर असंतोष जताया है। डीसीपी ने आयोग को बताया कि गणेश चतुर्थी के चलते डीजीपी नहीं पाते हैं। मगर बीसी आयोग ने डीजीपी को ही उपस्थित होने क आदेश दिया है।