मुंबई और नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर, खुद को संभालने की विनती

हैदराबाद : मुंबई और नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मंत्री नितिन राउत ने भी बताया है कि नागपुर में भी कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।

मेयर ने आगे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। अब जल्द ही गणेश उत्सव है। मैं कहीं भी नहीं जाने वाली हूं। क्योंकि मुंबई में तीसरी लहर आ नहीं रही है बल्कि आ गई है। लोगों को इस दौरान काफी सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने शहर में लॉकडाउन लगाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह हक राज्य सरकार को है। जरूरी होगा तो राज्य के मंत्री इसका फैसला ले सकते हैं। लोगों से विनती है कि खुद को संभालें।

किशोरी पेडनेकर ने मीडिया से कहा कि अभी गणपति उत्सव आने वाला हैं। इसलिए मैंने एक ऐलान किया है कि मेरा घर मेरा बप्पा। मैं अपने बप्पा को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी। इधर उधर घूमने और बिना मास्क के बैठने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। क्योंकि तीसरी लहर आ रही है नहीं, आ गई है। हर किसी को खुद का खयाल रखना चाहिए।

इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत बताया है कि नागपुर में भी कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। नागपुर जिले के गार्जियन मंत्री नितिन राउत ने कहा कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है। 13 पॉजिटिव पाये गये लोग ऐसे भी थे, उनमें से 12 को वैक्सीन लग चुकी थी। 

आपको बता दें कि नितिन राउत ने कोविड-19 की समीक्षा को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक की। आंकड़ों के मुताबिक नागपुर जिले में सख्त लॉकडाउन लगाई जा सकती है। 

नागपुर के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के 11 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। कॉलेज के डीन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। वहीं 100 छात्रों को क्वारंटीन भी किया गया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X