नोकिया टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने चांद पर लगाया सेल्‍युलर टावर, अगर-मगर-किंतु-परंतु वजह से नहीं हो पाई कॉल

दुनिया के वैज्ञानिक चांद पर इंसान को भेजने के प्रयास जोरों पर कर रहे हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और उसकी पार्टनर कंपनियां इस कार्य में व्यस्त हैं। इसी क्रम में नोकिया टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने चांद पर पहला सेल्‍युलर नेटवर्क इंस्‍टॉल करने का दावा किया है। यह अमेरिकी कंपनी इंट्यूटिव मशीन्स के आईएम-2 मिशन का हिस्सा है। मिशन ने 10 मार्च को चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग की।

दिलचस्‍प बात यह रही कि नेटवर्क से डेटा तो भेजा गया, लेकिन पावर की कमी और बहुत ज्‍यादा ठंड के कारण कॉल कनेक्‍ट नहीं हो पाई। हालांकि यह भविष्‍य के मून मिशनों के लिए महत्‍वपूर्ण है। खासतौर पर जब अमेरिका आर्टिमिस मिशन के तहत चांद पर दोबारा से इंसान को भेजने की योजना पर काम कर रहा है।

मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया का यह एक्‍सपेरिमेंट नासा के कमर्शल लूनार पेलोड सर्विसेज इन‍िशिएटिव का हिस्‍सा रहा है। नोकिया ने दावा किया है कि चांद पर नेटवर्क के जरूरी हिस्‍सों का ट्रायल सफल रहा है। जिस नेटवर्क को वहां इंस्‍टॉल किया गया, उसने इंट्यूटिव मशीन्स के ग्राउंड स्टेशन और नोकिया के मिशन कंट्रोल सेंटर को डेटा भेजा है।

Also Read-

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चांद पर मौजूद सेल्‍युलर नेटवर्क ने धरती पर मौजूद दोनों स्‍टेशनों से कॉन्‍टैक्‍ट कर लिया। करीब 25 मिनट तक कनेक्टिविटी बनी रही, जिससे साबित हुआ कि सभी सिस्‍टम काम कर रहे हैं और एक-दूसरे के साथ कनेक्‍ट हो पा रहे हैं। नोकिया का दावा है कि बेस स्‍टेशन, रेडियो और नेटवर्क कोर ठीक से काम कर रहे है।

हालांकि, इस कार्य में थोड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि चांद पर पहली सेल्‍युलर कॉल नहीं हो पाई। दरअसल, शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बहुत अधिक ठंड की वजह से चांद पर इंस्‍टॉल किए गए हॉपर मॉड्यूल ने काम करना बंद कर दिया। इस वजह से कनेक्‍शन नहीं बन सका। फिर भी उसे इस कामयाबी पर गर्व है, क्‍योंकि चांद पर परिस्थितियां आसान नहीं हैं। अगर डिवाइस मॉड्यूल तक वर्किंग होते, जब नेटवर्क बॉक्‍स चालू था, तो निश्‍चित रूप से चांद और धरती के बीच पहली सेल्‍युलर कॉल लग जाती।

इंट्यूटिव मशीन्स के लिए भी यह सफलता अहम है। वह दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी है, जिसके लैंडर ने सफलता के साथ चांद पर लैंड किया था। कंपनी ने यह कामयाबी पिछले ही साल फरवरी में पाई थी। आईएम-2 मिशन में नोकिया के साथ पार्टनरशिप करके वह एक कदम और आगे बढ़ी है। दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंस‍ियां और स्‍पेस कंपनियां, चांद पर अपने मिशन भेजने में जुटे हैं। इनमें नासा और इंट्यूटिव मशीन्स की कोशिशें काफी आगे हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X