हैदराबाद: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) से निजामाबाद, वरंगल और आदिलाबाद (जकरानपल्ली) जिलों में तीन नये हवाई अड्डों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। किशन रेड्डी ने मुख्यमंत्री को लिखे कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहले ही सूचित कर चुका है कि वह हवाई अड्डों के निर्माण में आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने भी जून 2021 में तेलंगाना सरकार को तीन नये हवाई अड्डों के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट प्रस्तुत की। वरंगल हवाई अड्डे के विकास के लिए पहले चरण में 27.7 एकड़ और दूसरे चरण में 333.86 एकड़ की आवश्यकता होगी।
इस तरह आदिलाबाद में पहले चरण में 122 एकड़ और दूसरे चरण में 175 एकड़ हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि जकरानपल्ली में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पहले चरण में 510 एकड़ और दूसरे चरण में 235 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी।