सीबीआई को DHFL बैंक घोटाले में मिली बड़ी सफलता, बिजनेसमैन अविनाश भोंसले का हेलिकॉप्टर जब्त

हैदराबाद: सीबीआई (CBI) को 34,000 करोड़ रुपये से अधिक के डीएचएफएल (DHFL) बैंक घोटाले की जांच में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच एजेंसी सीबीआई ने पुणे के बिजनेसमैन अविनाश भोंसले के यहां से एक हेलिकॉप्टर जब्त किया। ये हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का है।

गौरतलब है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 20 जून 2022 को प्राइवेट सेक्टर की होमलोन कंपनी डीएचएफएल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी के आधार पर सीबीआई ने डीएचएफएल के बैंक घोटाले की जांच शुरू की। यह बैंक घोटाला लगभग 34,615 करोड़ रुपये का है। कहा जा रहा है कि यह देश में अब तक का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड मामला है।

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की यह कंपनी, इसके निदेशक और अन्य लोगों पर 17 बैंकों के साथ 34,615 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को Yes Bank – DHFL Loan Fraud Case में एक चार्जशीट भी दायर की थी। इसमें अविनाश भोंसले के साथ सत्येन टंडन का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें कि अविनाश भोंसले को महाराष्ट्र के कई नेताओं का करीबी बताया जाता है। भोंसले को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया। बाद में ईडी की गिरफ्तारी के बाद से उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है। सीबीआई की चार्जशीट में कई कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। इनका संबंध अविनाश भोंसले से है। इन कंपनियों में मेट्रोपोलिस होटल्स, एबीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट, एबीएस हॉस्पिटैलिटी, अरिंदम डेवेलपर्स, अविनाश भोसले ग्रुप और फ्लोरा डेवेलपमेंट्स का नाम शामिल है। आगे की कार्रवाई जारी है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X