हैदराबाद : रक्षा मंत्रालय के उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक “भ्रष्टाचार मुक्त भारत- सशक्त भारत” विषय पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2022 का शुक्रवार को समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्म के मुख्य अतिथि श्री सुरजीत सिंह मान (पूर्व निदेशक, केंद्रीय सतर्कता आयोग) ने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में भ्रष्टाचार को मिटाने के तरीकों जोर देते हुए विषय पर अपने व्यावहारिक विचार साझा किए। कार्यक्रम में डॉ एस के झा (अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक), श्री एन गौरी शंकर राव (वित्त निदेशक), श्री टी. मुत्तुकुमार, निदेशक (उत्पादन एवं विपणन), डॉ उपेंद्र वेन्नम, आईपीओएस, मुख्य सतर्कता अधिकारी, मिधानि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जागृति पत्रिका के लेखक तथा प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारी व डीएवी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
मिधानि में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – सशक्त भारत” विषय पर कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन मोड में “मिधानि उत्पाद, नीति और प्रक्रियाएं”, “मिधानि में कॉर्पोरेट शासन अनुपालन” और ” भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई पहल” जैसे विषयों पर विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।
सीवीसी के निर्देश के अनुरूप, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए समाज के हितधारकों को प्रेरित करने के लिए मिधानि ने विक्रेता बैठक, ग्राहक शिकायत निवारण सत्र और अपने आस-पास के क्षेत्र में 4-किमी वॉकथॉन का आयोजन किया। मिधानि ने सतर्कता विभाग के अनुरोध पर सप्ताह के दौरान आउटरीच गतिविधियों के हिस्से के रूप में बीपीडीएवी स्कूल प्रबंधन के माध्यम से छात्रों के लिए भाषण, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया था। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन की शुरुआत डॉ एस के झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मिधानि ने मिधानि निदेशक, वरिष्ठ अधिकारीगण और कर्मचारियों की उपस्थित में सतर्कता शपथ से किया था।
समापन कार्यक्रम में सप्ताह भर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को और जागृति पत्रिका के लेखकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। मिधानि के कर्मचारियों ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करके एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान से हुआ।