MIDHANI: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंतरिम लाभांश का भुगतान, रक्षा मंत्री को सौंपा यह चेक

हैदराबाद : मिनी रत्न रक्षा सार्वजनिक उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने भारत सरकार को वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए भारत सरकार द्वारा धारित 13,86,31,600 इक्विटी शेयर (कुल प्रदत्त पूंजी का 74 फीसदी) पर 21,62,65,296/- (इक्कीस करोड़ बासठ लाख पैंसठ हजार दो सौ छियानवे रुपये मात्र) (अर्थात 1.56/- रुपये प्रति इक्विटी शेयर) अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।

डॉ संजय कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मिधानि ने 31 मार्च 2022 को नई दिल्ली में माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को अंतरिम लाभांश आरटीजीएस सूचना बैंक सलाह/अंतरिम लाभांश चेक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार, रक्षा सचिव संजय जाजू, अतिरिक्त सचिव (डीपी), अनुराग बाजपेयी, संयुक्त सचिव (पी व सी) व एन गौरी शंकर राव निदेशक (वित्त) मिधानि और देवजीत घोष क्षेत्रिय प्रबंधक (दिल्ली) मिधानि भी उपस्थित थे। अंतरिम लाभांश की घोषणा निदेशक मंडल ने 14 मार्च, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में की थी।

Mishra Dhatu Nigam Limited (MIDHANI), a Mini Ratna Defence PSU, has paid Interim Dividend Rs 21,62,65,296/- (Rupees Twenty-one crore sixty-two lakh sixty five thousand two hundred ninety six only) (i.e. Rs 1.56/- per equity share) to the Government of India for FY 2021- 22 on 13,86,31,600 number of equity shares (74 percent of total paid up capital) held by the Government of India.

Dr Sanjay Kumar Jha, Chairman & Managing Director – MIDHANI, presented the Interim Dividend RTGS intimation bank advice / Interim Dividend cheque to the Hon’ble Raksha Mantri, Shri Rajnath Singh, at New Delhi on March 31, 2022.

Dr Ajay Kumar, Defence Secretary, Shri Sanjay Jaju, Additional Secretary (DP), Shri Anurag Bajpai, Joint Secretary (P&C) and Shri N. Gowri Sankara Rao, Director (Finance), MIDHANI, Devjit Ghosh, Regional Manager (Delhi) ), Midhani were also present on the occasion. The Interim Dividend was declared by Board of Directors at their Meeting held on March 14, 2022.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X