Kho Kho World Cup 2025-भारत की पुरुष टीम ने ब्राजील और वीमेन टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया, जानें महिला टीम का प्रदर्शन

नई दिल्ली : खो खो विश्व कप 2025 में भारत का दबदबा रहा है. मंगलवार को भारत की भिड़ंत ब्राजील से हुई. भारतीय टीम ने ब्राजील को 64-34 से मात देते हुए जीत हासिल की. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली. मगर अंत में टीम इंडिया विपक्षी टीम को करीब आधे अंकों से शिकस्त देने में कामयाब रही. ब्राजील के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया करीब-करीब टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंच गई है.

मैच के दौरान ब्राजील की शुरुआत काफी आक्रामक रही. उन्होंने 16 अंक काफी तेजी से हासिल कर लिए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. मैच के दौरान उन्होंने ड्रीम रन से दो अंक अर्जित किए. जिससे उन्हें जीत हासिल करने के लिए एक अच्छा मंच हासिल हुआ. टर्न 2 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा.

टर्न 2 के अंत में टीम को प्रभावशाली 36 अंक प्राप्त हुए, लेकिन जब लग रहा था कि वे जीत की ओर बढ़ रहे हैं, तब ब्राजील ने टर्न 3 में बेहतरीन वापसी की. ब्राजील ने टर्न 3 में भारत पर दबाव बनाया. उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए भारत के 38 अंकों के जवाब में प्रभावशाली 34 अंक बनाए. जिससे मैच के अंतिम सात मिनट बेहद रोमांचक रहे. मगर खेल के अंत में विजयश्री भारत के पाले में रही.

संबंधित खबर-

महिलाओं ने दक्षिण कोरिया हराकर रचा इतिहास

मेंस टीम से पहले वीमेन टीम ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 175-18 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में ब्लू जर्सी में महिलाओं ने चैथरा बी और मीरू के लगातार ड्रीम रन के साथ शुरुआत में ही लय हासिल कर ली, जिससे दक्षिण कोरिया के शुरुआती 10 टच पॉइंट्स प्रभावी ढंग से बेअसर हो गए.

मैच का समापन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नसरीन शेख के नेतृत्व में भारत की शानदार जीत दिलाने के साथ हुआ, जबकि निर्मला भाटी और दक्षिण कोरिया की एस्तेर किम ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अटैकर और सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का सम्मान अर्जित करने में कामयाब रहीं. (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X