मुंबई : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) की ओर से 3 अगस्त को शाम 5 बजे बारहवीं कक्षा के एचएससी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स- mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org और maharashtraeducation.com पर देख सकते हैं।
Maharashtra HSC Results-2021: के लिए अन्य वेबसाइट इस प्रकार हैं-
msbshse.co.in
Hscresult.11thadmission.org.in
Hscresult.mkcl.org
Mahresult.nic.in
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने इस बार की बारहवीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद महाराष्ट्र एचएससी का अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा बारहवीं और कक्षा ग्यारहवीं की आंतरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और कक्षा दसवीं की अंतिम परीक्षा के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विषयों के अंकों को आधार बनाया गया है।
थ्योरी के अंक निर्धारित करने के लिए 40 फीसद वेटेज कक्षा बारहवीं में आयोजित परीक्षाओं से लिया गया है। जिसमें यूनिट टेस्ट, प्रथम-सेमेस्टर परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक शामिल हैं। वहीं शेष 60 फीसद अंक कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा दसवीं से लिए गये हैं।
पिछले साल महाराष्ट्र कक्षा बारहवीं के परिणाम 16 जुलाई को घोषित किए गए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.66 फीसद रहा है। साइंस स्ट्रीम के छात्रों का पास प्रतिशत 96.93 फीसद था, जबकि कला, वाणिज्य और व्यावसायिक स्ट्रीम के लिए यह क्रमशः 82.63, 91.27 और 86.07 फीसद रहा है। (एजेंसियां)