Tokyo Olympics 2020: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम के हाथों हारा भारत, PM मोदी का दिलासा भरा ट्वीट

हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक-2020 में हॉकी का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया। इस मैच में भारत को विश्व चैंपियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा है।

सेमीफाइनल में बेल्जियम की तरफ से हेंड्रिक्स ने हैट्रिक लगाई, जबकि भारत की तरफ से हरमनप्रीत और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किये।

फाइनल पहुंचा बेल्जियम

भारत को टोक्यो ओलंपिक के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई है। भारत को विश्व चैंपियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है।

कांस्य पदक की उम्मीद बरकार

फिर भी भारत को अभी भी कांस्य पदक की उम्मीद बरकार है। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के मैच की हारने वाली टीम से भारत प्लेऑफ में भिड़ेगी। यह मैच 5 अगस्त को खेला जाएगा। पाँच साल पहले रियो ओलंपिक के क्वार्टर फ़ाइनल में बेल्जियम के हाथों 1-3 से हारकर ही भारत बाहर हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी का दिलासा भरा ट्वीट

भारतीय टीम के हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर टीम को दिलासा दी है उन्होंने लिखा, “हार और जीत ज़िंदगी का हिस्सा हैं। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी बेस्ट परफ़ॉर्मेंस दी और यही माने रखता है। उन्हें अगले मैच और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X