क्रिएटिव माइंड : मनाया गणतंत्र दिवस, खूब रहा नन्हें-मुन्नें बच्चों का रंगारंग प्रोग्राम

बेंगलुरु (अमृता श्रीवास्तव की रिपोर्ट): साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था क्रिएटिव माइंड किड्स (सृजन) ने गणतंत्र दिवस पर नन्हें मुन्नों के साथ रंगारंग कार्यक्रम मनाया। देशप्रेम से सराबोर क्रिएटिव माइंड किड्स के इस ऑनलाइन सेशन में देश के भिन्न कोने से अनके बच्चों ने भाग लिया। बच्चो में देश प्रेम का उत्साह देखने में बनता था। देशप्रेम के गानों और नन्हें मुन्ने बच्चो के ओजभरी वाणी ने माहौल को उत्साह और जोश से भर दिया। डॉक्टर यास्मीन अली और श्रीमती अनीता सुराणा के कुशल हाथो में कार्यक्रम का संचालन किया|

कार्यक्रम का उद्देश्य

क्रिएटिव माइंड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में राष्ट्र के प्रति जागरूकता की ज्योत जलाना रहा है। बच्चों के मन में छिपी देश भक्ति की भावना को एक दिशा देना, एक मंच प्रदान करना, पटल का सर्वोपरि उद्देश्य रहा और है।

उज्जवल भविष्य

डॉक्टर यास्मीन अली जी ने कार्यक्रम में बच्चो का स्वागत करते हुए ऊपरवाले से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती अनीता सुराणा ने स्वर्ग से सुंदर देश हमारा, भारत जिसका नाम, गाकर बच्चों में उत्साह भर दिया।

कविताओं में देशभक्ति  

प्रियंका शुक्ला की मेरी आन, बान, शान है, मेरा देश मेरी जान है, रचना में देश प्रेम का भाव बड़ी खूबसूरती से छलकता रहा। अहाना शंकर ने देश मेरा कितना सुन्दर कितना प्यारा कितना न्यारा, इस कविता में न सिर्फ अपनी भारत भूमि की सुंदरता का बखान किया, बल्कि इस महान देश में छिपी विविध भूगोलीय विशेषताओं को भी अपने शब्दों में समेट कर भारत देश की विशालता का सबको अहसास कराया। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह रचनाये हमारे नन्हें रचनाकारों की कलम से निकली हैं।

देशभक्ति गानों पर बच्चों ने नृत्य कर समां बांधा

वाणी कर्ण तेरी मिटटी में मिल जांवा गुल बनके मैं खिल जांवा पर अपने नृत्य से सबो के मन को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। स्नेहा सुराणा के ओ देश मेरे तेरी जान के सदके गाने पर नृत्य ने रगो में देश भक्ति की लहर देखने को मिली है।

नन्हें बच्चो ने भी दिखाया कमाल

काव्या तिवारी ने आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ धरती हिन्दुस्तान की, गीत गाकर अपने संग सबको गाने पर मजबूर कर दिया। नन्हीं सी आन्या येलिशला ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए “पनाह में हमें रखना” गाया जिसने सभी का मन मोह लिया। थिरकते कदमों के साथ पाखी धांधा ने देश भक्ति गीत यह देश मेरे तेरे जान का सदके पर नृत्य करके दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्यारी सी छोटी श्रेष्ठा सुराणा ने गणत्रंत दिवस के दिन सबको संकल्प लेने को कहा कि जैसे हम सब अपने घर को स्वच्छ रखते है, वैसे ही देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। देश भक्ति के गानो के मैशअप पर अपना नृत्य दिखाकर वरद लक्ष्मी बाजपेयी ने सबका मन जीत लिया। नव्या सुराणा ने देश मेरा रंगीला रंगीला पर नृत्य करके सबको साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। 

देशभक्ति के प्रति रुझान

अनन्या सिंघल ने देशभक्ति की कविता बहिष्कार के माध्यम से देश वासियों से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग रखी। सीमा पर जान देने वाले सैनिकों के प्रति देशवासियों को उनका फ़र्ज़ याद दिलाया। देश को श्रदा पुष्प अर्पित करते हुए अलिज़ा अली ने दर्शकों को देश की विविधता में एकता की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि हालांकि देश विकास के पथ पर बढ़ रहा है, पर आज भी बेरोजगारी, गरीबी, प्रदूषण और अब करोना महामारी इस विकास पथ पर बाधा बनकर खड़ी हैं। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को साथ मिलकर इन समस्याओं से जूझने की अपील की।

कार्यक्रम की समाप्ति

देशभक्ति से ओतप्रोत यह कार्यक्रम अपने आप में विशेष रहा है। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता। स्वरचित कवितायेँ, स्पीच, नृत्य और नन्हें कलाकारों की देशवासियों से अपील ने पटल को यह विश्वास दिला दिया कि हमारे देश के नंन्हे धुरंधर देश के लिए अमिट जज्बा रखते हैं। देश का भविष्य बहुत सुनहरा दिख पड़ता है। कार्यक्रम की समाप्ति पर अनीता सुराणा के गीत लहरा, लहरा तिरंगे प्यारे ने सबको देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया। डॉ यास्मीन अली ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए और आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आश्वासन दिया। इस तरह सेशन की समाप्ति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X