हैदराबाद : खो खो वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 62-42 के अंतर हरा दिया। इसके साथ ही पुरुष टीम ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। नॉकआउट मैच में सभी खिलाड़ियों ने अटैक और डिफेंड में दमदार प्रदर्शन किया। प्रतीक वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना पूरा जोर लगा दिया। भारतीय महिला टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
भारतीय पुरुष टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने विपक्षी टीम के ऊपर धाबा बोल दिया था। कप्तान प्रतीक वायकर टॉस हार गए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने उन्हें डिफेंड करने के लिए कहा। साउथ अफ्रीका ने पहले टर्न में शानदार अटैक करते हुए किसी भी डिफेंडर को पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 20 अंक हासिल किए।
दूसरे टर्न में अटैक करने उतरी भारतीय टीम के अटैकरों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक भी डिफेंडर को पैर जमाने नहीं दिया। टीम इंडिया ने अटैक से 28 प्वाइंट्स हासिल किए और 8 प्वाइंट्स से लीड ले लिया। कहीं भी कोई अटैकर ने साउथ अफ्रीका डिफेंडरों को हावी होने नहीं दिया और 7 मिनट तक हल्ला बोला। दूसरे राउंड में भारत ने 28 पॉइंट्स लिए।
Also Read-
तीसरे टर्न में भी साउथ अफ्रीका के अटैक ने शानदार वापसी की और 22 अंक हासिल किया। इस टर्न में भी टीम इंडिया के डिफेंडर ने डिफेंड करते हुए कुछ खास नहीं किया और 4 बैच आउट हो गए। इस टर्न में भारतीय खिलाड़ियों और साउथ अफ्रीका की टीम द्वारा जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। चौथे टर्न में भी भारत ने कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 32 अंक बटोरे। वहीं, साउथ अफ्रीका को ध्वस्त कर दिया। इसी के साथ मुकाबले को 62-42 से अपने नाम कर लिया।
नेपाल से होगा फाइनल
भारती पुरुष टीम का फाइनल 19 जनवरी को नेपाल के साथ होगा। प्रतीक वायकर की टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके पहली बार खो खो विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। शुरूआत से ही टीम इंडिया ने लाजवाब खेल दिखाया है। उसनेर अभी तक एक भी मुकाबले नहीं हारे हैं।
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 66-16 से अंको से हराया, नेपाल से होगा फाइनल
इससे पहले खो खो वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 66-16 से अंको से हराया। भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को बुरी तरह से पस्त कर दिया है। महिला टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी अटैकर से लेकर डिफेंडर ने नॉकआउट मैच में धाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। साउथ अफ्रीका को मैच के दौरान कहीं भी वापसी करने का मौका नहीं दिया।

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के टीम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया के डिफेंडरों ने साउथ अफ्रीका के अटैकरों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया और पहले टर्न में भारत के उड़ते खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के अटैकरों को खूब छकाया और ड्रीम रन से 5 अंक प्राप्त कर लिए।
वहीं, साउथ अफ्रीका के अटैकरों ने केवल 10 प्वाइंट्स हासिल किए। टीम ने भारत के दो बैच को भी आउट नहीं कर सकी। दूसरे टर्न में अटैक करने उतरी टीम इंडिया के अटैकरों ने साउथ अफ्रीका के डिफेंडर को पैर जमाने नहीं दिया और वापसी करने का चांस नहीं दिया। भारत ने भी दूसरे टर्न में अटैक से 28 अंक हासिल किए। वहीं, साउथ अफ्रीका ने डिफेंड करते हुए एक भी ड्रीम रन नहीं लिया। तीसरे टर्न में डिफेंड करते हुए प्रियंका की टीम ने फिर ड्रीम रन से 4 अंक बटोरे। वहीं, साउथ अफ्रीका ने अटैक में 6 पॉइंट्स लिया।
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के डिफेंडर को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और एक भी अंक ड्रीम पॉइंट्स से हासिल नहीं करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार अटैक करते हुए 28 अंक अपने नाम किए और बढ़त को 66-16 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय विमेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की टीम को मैच से बाहर कर दिया। अंत में यह मुकाबला 66-16 के स्कोर पर खत्म हुआ।
टीम महिला का फाइनल मैच में नेपाल से सामना होगा। भारतीय महिला टीम ने फाइनल के मुकाबले को जीतकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। प्रियंका की टीम इंडिया इस मुकाबले फाइनल में जीत दर्ज पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बनना चाहेगी। 19 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। (एजेंसियां)