दिल्ली शराब घोटाला कांड में कविता के नाम, तेलंगाना में हड़कंप, कांग्रेस ने कहा ड्रामा है और टीआरएस ने…

हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाला कांड में कविता के नाम आने से तेलंगाना में हड़कंप मच गया है। कल शाम से टीवी चैनलों में यही खबर प्रमुखता से प्रसारित किया जा रहा है। आज सुबह के सभी अखबारों में बड़ी खबर के रूप प्रकाशित किया है। इसी क्रम में कांग्रेस ने इसे ड्रामा करार दिया। जबकि टीआरएस ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और एमएलसी कल्वकुंट्ला कविता का नाम शामिल किया है। इसके चलते तेलंगाना में हड़कंप मच गया है। विधान परिषद की सदस्य कविता को ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों में से एक के रूप में नामित किया गया है।

रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके कारोबारी विजय नायर को आप नेताओं की ओर से साउथ ग्रुप नामक एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी। रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि इस शराब नीति ने पिछले दरवाजे के माध्यम से कार्टेल फॉर्मेशन को थोक (12 फीसदी) और खुदरा (185 फीसदी) लाभ पहुंचाया और आप के नेताओं की आपराधिक साजिश के कारण अन्य अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित किया।

संबंधित खबर:

रिमांड रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि थोक विक्रेताओं को 12 फीरदी का मार्जिन देने के एवज में आप नेताओं को रिश्वत देने के लिए राजी किया गया था। अब तक की गई जांच पड़ताल के मुताबिक, आप के नेताओं की ओर से विजय नायर ने सबसे कम रिश्वत प्राप्त की है। अमित अरोड़ा सहित विभिन्न व्यक्तियों द्वारा साउथ ग्रुप (शरथ रेड्डी, के कविता, मागुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) से इन्हें 100 करोड़ रुपये मिले। गिरफ्तार किए गए अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में इसका खुलासा किया है।

एमएलसी के कविता का नाम जांच में पहली बार सामने आया है। इससे पहले यानी अगस्त में भाजपा सांसद परवेश वर्मा और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कविता को घोटाले से जोड़कर आरोप लगाया था। गौरतलब है कि कविता द्वारा दायर एक मानहानि के मुकदमे पर हैदराबाद में सिटी सिविल कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में भाजपा नेताओं को निर्देश दिया था कि वे कविता के खिलाफ कोई अपमानजनक बयान न दें।

उस समय एमएलसी कविता ने आरोपों को पूरी तरह निराधार करार बताया था। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार के हाथों में सभी एजेंसियां हैं। वो जो भी जांच करना चाहें कर सकती हैं। जांच में वह पूरा सहयोग करेंगी। कविता ने कहा था कि भाजपा निराधार आरोप लगाकर मुख्यमंत्री केसीआर के परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X