फ्री में जियो फोन, एक साल की वैधता, यह है फीचर्स

हैदराबाद: दुनिया में कई ऐसे यूजर्स हैं जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इनके लिए जियो ने एक जियो फोन लॉन्च किया था। यह 4G फीचर फोन है। इसके जरिए आप ब्राउजिंग भी कर सकते हैं। सब जानते है कि जियो फोन के लिए प्लान्स एकदम अलग हैं। लेकिन कंपनी कुछ ऐसे प्लान्स भी उपलब्ध कराती है जिनके साथ फ्री जियो फोन दिया जा रहा है। इनमें से एक ऐसा प्लान 1,499 रुपये का भी है। इसके साथ आपको जियो फोन फ्री दिया जा रहा है और 1 साल की वैधता दी जा रही है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है।

लाभ

यह प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए ही है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। इस प्लान में कुल 24 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी प्लान की वैधता 2 साल की है। आपको इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस प्लान के साथ आपको जियो फोन भी मुफ्त दिया जा रहा है।

फोन के फीचर्स

इस जियो फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिजाइन बेहद ही कॉम्पैक्ट है। फोन में हेडफोन जैक मौजूद है। इसके अलावा एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन व स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 1500mAh बैटरी दी गई है। यह बैटरी 9 घंटे तक का टॉकटाइम देती है। आपको 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है। आपको इसमें My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall और Messages ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं का सपॉर्ट मिलता है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X