IPL-2023: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के क्वालिफाई करने वाली बनी दूसरी टीम, धोनी के फैंस ने किया…

हैदराबाद: आईपीएल 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया। इसके साथ ही चेन्नई प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 223/3 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर पैलेलियन लौट गए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पाया। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर को 3, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिये।

इससे पहले चेन्नई की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए डेवोन कॉनवे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रनों की पारियां खेली। दिल्ली की तरफ से चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्तजे तीनों को 1-1 विकेट लिये।

इसी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस में किस कदर क्रेज है यह बताने की जरूरत नहीं है। जहां भी मैच हो रहा है वहां घरेलू टीम को छोड़कर लोग धोनी आर्मी यानी यलो जर्सी में डूबे हुए हैं। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिला। 7 नंबर की जर्सी स्टेडियम से पूरा स्टेडियम पटा पड़ा है।

जैसे ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मैदान पर उतरे फैंस धोनी-धोनी का शोर करने लगे। शोर इतना अधिक था कि टॉस के दौरान प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन हिंदी में कहने लगे ‘आराम से आराम…’। जब टॉस उछला और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता तो मॉरिसन को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। इस पर वह इशारे से पूछने लगे- बैटिंग या बॉलिंग। इस पर धोनी ने बैट का इशारा किया। माही के चहरे पर हल्की हंसी थी। वह परेशानी समझ सकते थे, क्योंकि वह खुद भी इससे गुजर चुके हैं।

दूसरी ओर, धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा- हम बल्लेबाजी करेंगे। हम पहले गेम से ही गेम जीतने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में कोई बदलाव नहीं है। यह एक संतुलित एकादश है और हमें ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। दिन का खेल, पिच भी धीमी हो जाएगी, क्योंकि मैच आगे बढ़ेगा, यही कारण है कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। मैं चाहता हूं कि टीम के युवा खिलाड़ी सीखें।

https://twitter.com/IPL/status/1659855603618189313?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1659855603618189313%7Ctwgr%5E7d9b4c2ce75913246ddb63de358f1091b71067b5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fiplt20%2Fnews%2Fipl-2023-danny-morrison-troubled-by-chant-of-dhoni-dhoni-watch-what-happened-during-dc-vs-csk-toss%2Farticleshow%2F100377368.cms

दोनों टीमें इस प्रकार रही हैं-

दिल्ली कैपिटल्स -डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हाकिम खान, एक्सर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नार्जे।

सीएसके – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X